home page

Business Idea : 30 हजार रुपये में शुरू करें यह ऑल टाइम वाला बिजनेस, महीने की 60 से 70 हजार की तगड़ी कमाई

waste material recycling company: अगर आप भी घर बैठे बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 30 हजार रूपये का निवेश करके 60 से 70 हजार की कमाई कर सकते हैं, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

 | 
Business Idea: Start this all-time business in 30 thousand rupees, earn huge income of 60 to 70 thousand per month.

Saral Kisan News : यदि आप बेरोजगार हैं तो ये बिजनेस आईडिया आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। आप घर बैठे काम करना चाहते हैं तो इससे अधिक पैसा कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे बिजनेस हैं जिनमें आपको बहुत कम पैसे लगाने होते हैं और फिर भी अच्छा मुनाफा मिलता है। 30 हजार रुपये से कम की पूंजी में खिलौनों (Toys) का व्यवसाय शुरू करना आसान नहीं है। भारत में पहले चीन से ज्यादातर खिलौने आयात होते थे, लेकिन अब भारत-चीन तनाव के चलते सरकार स्वदेशी नीति बना रही है।

याद रखें कि ये बिजनस पूरे वर्ष मुनाफा दे सकता है। यह भी अधिक धन की आवश्यकता नहीं है। सरकार भी खिलौनों के कारोबार (toy business) को बढ़ावा देने में सक्षम है। क्योंकि चीन से खिलौनों का आयात अब कम हो गया है। ऐसे में आप इस बिजनस को शुरू करके 50 से 60 हजार रुपये प्रति महीने का मुनाफा कमा सकते हैं।

कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस

अगर आप भी कम पूंजी लगाकर आपको मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप कबाड़ (Waste Material) यानी वेस्ट मटीरियल को रीसाइकिल करने का बिजनेस (Recycling Business Ideas) शुरू कर सकते हैं. इस बिजनस में आपको करीब 10-15 हजार रुपए का निवेश (Low Investment Business) करना होगा. इस बिजनस से आप तगड़ी कमाई (Profit in Waste Material Recycling Business) कर सकते हैं, जिसकी डिमांड बहुत अधिक है.

अगर आप भी इस बिजनस को शुरू करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने आसपास के इलाकों से बेकार सामान इकट्ठा करें. नगर निगम से भी कबाड़ के लिए संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद बारी आती है उस कबाड़ के हिसाब से ये तय करने की कि उससे क्या सामान बनाया जा सकता है.

सरकार कर रही मदद

अगर आप खुद का बिजनस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास रुपए नहीं हैं तो भी परेशान न हों. सरकार व्यवसाय शुरू करने में लोगों की मदद कर रही है. कोई भी व्यक्ति जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता है, वह पीएमएमवाई (Mudra Loan Yojana) के तहत लोन ले सकता है. अगर आप मौजूदा कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की जरूरत है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Loan) के तहत 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये पढ़ें : Challan System : अब हाईवे पर चालाकों की नहीं होगी खैर, AI से काटे जाएंगे चालान

Latest News

Featured

You May Like