home page

Business Idea : अगर आपके पास है 500 वर्गफुट की जमीन, तो मोबाइल टावर से होगी 50 से 60 हजार की कमाई

यदि आप बेरोजगार हैं या बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक बहुत अच्छा बिजनेस लाए हैं। यदि आपके पास 500 वर्गफुट क्षेत्र में खाली जगह है, तो आप मोबाइल टावर से हर महीने काफी पैसा कमाएंगे। नीचे खबर में लागत के बारे में अधिक जानें..
 | 
Business Idea: If you have 500 square feet of land, then you will earn Rs 50 to 60 thousand from mobile tower.

Business Idea : आज के इस आर्थिक युग में हर कोई अधिक पैसा कमाने के लिए उत्सुक है। आप भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं अगर आप भी काम करके पैसे कमाने चाहते हैं। आज हम आपको एक ऐसी व्यापारिक कल्पना दे रहे हैं। जहां धन नहीं लगाना चाहिए अपनी जगह का उपयोग करना चाहिए।

इसके बाद कमाई होगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मोबाइल टावर के बिजनेस पर। आप किसी भी मोबाइल कंपनी से संपर्क करके टावर लगा सकते हैं। इसके बाद मासिक कमाई शुरू होगी। छत पर टावर लगाने के लिए लगभग पांच सौ वर्गफुट जगह की आवश्यकता होती है।

बता दें कि मोबाइल कंपनियां अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए अच्छी सेवा देने के लिए लगातार मोबाइल टावर लगाती रहती हैं। मोबाइल कंपनियां यह जगह लोगों से किराए पर लेती हैं। फिर इस जगह पर मोबाइल टावर लगाया जाता है।

ऐसे में अगर आप घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते हैं, तो सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर आपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं।

कैसे लगवाएं मोबाइल टावर?

अगर आपके पास 2000 वर्ग फुट से 2500 वर्ग फुट की खाली पड़ी जमीन है तो मोबाइल टावर लग सकता है। वहीं छत के लिए कम जगह की जरूरत पड़ती है। जमीन की साइज इस बात पर निर्भर करता है कि वह शहरी इलाके में है या फिर ग्रामीण इलाको में। इसके अलावा आपको यह भी ध्यान देने की जरूरत है कि आपकी जमीन किसी अस्पताल से 100 मीटर से दूरी पर ही हो। इसके साथ ही वहां घनी आबादी वाला क्षेत्र न हो।

टावर लगाने के लिए आप मोबाइल कंपनियों में अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद मोबाइल टावर इंस्टालेशन कंपनी आपकी बताई जगह का जांच पड़ताल करेगी। अगर सबकुछ सही लगता है फिर आप का एग्रीमेंट बनता है। इसमें तमाम नियम और शर्तें लिखी होती है। इसके साथ ही कितना किराया मिलेगा। ये भी लिखा रहता है।

स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट

इस सर्टिफिकेट ये पता चलेगा कि आपका घर कितना मजबूत है। इस रिपोर्ट के आधार पर ही घर की छत पर मोबाइल टावर लगता है।

नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट

अगर जगह या घर संयुक्त नाम से है तो अन्य लोगों से नो ऑब्लेक्शन लेना होगा। ताकि बाद में किसी तरह का कोई विवाद न पैदा हो। आपको अपने म्युनिसिपेलिटी से एक नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लेना होगा इसके अलावा एक बांड पेपर पर एग्रीमेंट होगा जो आपके और कंपनी के बीच होगा। इसमें शर्तें लिखी होंगी।

टावर लगाने वाली कंपनियां

मोबाइल टावर लगाने वाली कंपनियों की लिस्ट दे रहे हैं। आप इनकी बेवसाइट पर जाकर पूरी जानकारी लेकर मोबाइल टावर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

जीटीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर, इंडस टावर्स लि कंपनी, अमेरिकन टावर कॉपरेटिव, भारती इंफ्राटेल, BSNL टेलीकॉम टॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर, एचएफसीएल कनेक्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्फोटेल ग्रुप, क्विपो टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, विओम नेटवर्क लिमिटेड, रिलायंस इंफ्राटेल।

मोबाइल टावर से कितनी होगी कमाई?

हर कंपनी टावर लगाने के अलग-अलग पैसे देती है। अगर आप किसी बड़े शहर में हैं और वह पॉश इलाका है तो आपको लाख रुपये भी मिल सकता है। वहीं अगर छोटी जगह पर हैं तो यह पैसा 60,000 रुपये से लेकर 15000 रुपये तक भी हो सकता है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस 380 किलोमीटर के ग्रीन फील्ड हाइवे से 10 शहरों का होगा कायापलट, 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा

Latest News

Featured

You May Like