home page

BSNL की हुई चांदी, यूपी के इस शहर में 8 गुना बढ़ गए उपभोक्ता

Uttar Pradesh News : निजी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे. कंपनियों ने रिचार्ज 35% तक महंगे किए हैं। महंगे रिचार्ज होने की वजह से उपभोक्ताओं का इन कंपनियों के सेवाओं से मोहभंग हो गया है. 

 | 
BSNL की हुई चांदी, यूपी के इस शहर में 8 गुना बढ़ गए उपभोक्ता

Jaunpur News : निजी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे हो जाने के कारण लोगों का रुझान बीएसएनएल (BSNL) की तरफ काफी ज्यादा बड़ा है. निजी टेलीकॉम कंपनियों के 35 फिसदी रिचार्ज प्लान महंगे हो जाने के कारण उपभोक्ता इन कंपनियों से अपने सिम बीएसएनल में पोर्ट करवा रहे हैं. बता दें कि बीएसएनएल ने  अपने रिचार्ज प्लान में कोई बढ़ोतरी नहीं की है. सस्ते रिचार्ज प्लान होने की वजह से बीएसएनल (BSNL) में आठ गुना तक नए उपभोक्ताओं की बढ़ोतरी हुई है। 

4G सेवा को दुरुस्त

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपनी 4G सेवा को दुरुस्त करने के साथ रिचार्ज प्लान में किसी भी प्रकार की कोई बढ़ोतरी नहीं की है। बीएसएनएल ने देश के कई हिस्सों में स्वदेशी 4G तकनीकी सेवा शुरू कर दी है। बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों में 8 गुना तक उछाल देखा गया है। 

24 दिनों में 18000 से ज्यादा सिम बिक

बीएसएनएल की पहले जहां 2000 सिम बिकते थे अब मौजूदा समय में 24 दिनों में 18000 से ज्यादा सिम बिक चुके हैं। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में BSNL के 2.40 लाख यूजर है. बीएसएनएल की 4G सेवा न होने की वजह से लोगों इससे किनारा कर रहे थे। बता दें कि अब बीएसएनएल की ओर से जिले में 4G सेवा मुहैया कराने के लिए 4G के 127 वीटीएस लगाने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में पहले चरण के 26 4G बीटीएस ग्रामीण इलाकों में लगाए जा चुके हैं. दूसरे चरण में 27 4G बीटीएस शहरी इलाकों में लगाए जाने हैं। बता दें कि ज्यादातर इलाकों में साल के अंत तक 4G सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. बीएसएनएल कंपनी का इसको लेकर टाटा से समझौता हुआ है।

अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ता रिचार्ज

बीएसएनएल की बेहतर सुविधाओं और अन्य कंपनियों की तुलना में सस्ता रिचार्ज दरों से बीएसएनएल को लाभ मिलता दिखता है। नतीजतन, जिले के 3000 वीआई, जीओ और एयरटेल उपभोक्ताओं ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कर दिया। पोर्ट कराने पर 128 रुपये का लाभ मिल रहा हैं। पोर्ट कराने से BSNL 3.84 लाख रुपये कमाए। अब प्रतिदिन 700 से 800 ग्राहक आते हैं, जबकि पहले 70 ग्राहक आते थे।

सस्ता रिचार्ज प्लान 

नए कस्टमर को 108 रुपये के 28 दिनों के लिए एक जीबी प्रतिदिन अनलिमिटेड डाटा कॉलिंग मिलेगा, जबकि 249 रुपये के 45 दिनों के लिए 2 जीबी डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगा। 10 जीबी टोटल डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 99 एसएमएस की छूट 65 दिनों के लिए 319 रुपये में मिलेगी। 82 दिनों के लिए 485 रुपये में डेढ़ जीबी प्रतिदिन इंटरनेट डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए उपलब्ध होगा।

BSNL ने 4जी सेवा शुरू की है। इसके अंतर्गत पूरे शहर में 127 फोर-जी वीटीएस लगाए जाएंगे। 26 वीटीएस भी लग चुके हैं। 24 दिनों में बीएसएनएल के सस्ते योजनाओं के कारण 18 हजार से अधिक नए ग्राहकों ने सिम खरीद लिया है। तीन हजार से अधिक दूसरी कंपनियों के ग्राहकों ने इसमें सिम पोर्ट जोड़े हैं।
 

Latest News

Featured

You May Like