home page

BSNL यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले, इस महीने से मिलना शुरू होगा 5G इंटरनेट

सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल के यूजर्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीएसएनएल के नेटवर्क में लोग तेजी से सिम पोर्ट करवा रहे हैं। प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान बढ़ाने के बाद यह बढ़ोतरी काफी देखने को मिल रही है।
 | 
BSNL यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले, इस महीने से मिलना शुरू होगा 5G इंटरनेट 

BSNL 5G : पिछले महीने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर चुकी है। इसके बाद सस्ते प्लान के रूप में लोगों का विश्वास बीएसएनएल की ओर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। जिससे मोबाइल यूजर्स को बड़ी खुशी मिलने वाली है। 

सरकार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल के यूजर्स में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीएसएनएल के नेटवर्क में लोग तेजी से सिम पोर्ट करवा रहे हैं। प्राइवेट कंपनियों के रिचार्ज प्लान बढ़ाने के बाद यह बढ़ोतरी काफी देखने को मिल रही है। सरकार ने बताया कि बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को जल्द ही 5G में तब्दील किया जाएगा। 

Bsnl का 4G नेटवर्क 5G में होगा तब्दील 

भारत सरकार सरकारी टेलीकॉम कंपनी को लेकर काफी खुश नजर आ रही है। Bsnl के इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव करने का प्लान बनाया जा रहा है। ताकि यूजर्स को बढ़िया क्वालिटी का इंटरनेट प्रोवाइड करवाया जा सके। जिससे कस्टमरों को लंबे समय तक बीएसएनएल के साथ जोड़ा जा सके। सरकार ने बताया कि बीएसएनएल का 4G नेटवर्क तैयार किया जा चुका है और इसे 5G में कन्वर्ट करने का प्लान बनाया जा रहा है। 

अगले 6 महीने में होगा ऐसा 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के प्लान को आगे बढ़ाते हुए बीएसएनल के नेटवर्क में बदलाव किया जा रहा है। बीएसएनएल के स्वदेशी नेटवर्क को देशभर में उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि देशभर के अधिकतर हिस्सों में आने वाले 6 महीना में 4G नेटवर्क पहुंच जाएगा। 

ताजा जानकारी के अनुसार बता दें कि बीएसएनल देश के बड़े शहरों में 5G ट्रायल जल्द शुरू करने वाला है। 5G ट्रायल के तौर पर दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों को चयनित किया गया है। 5G ट्रायल के पूरा होने के साथ ही लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट मिलने लगेगा। 

सरकार ने BSNL 5G के लिए 700MHz, 2200MHz, 3300MHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड आवंटित किया है. फिलहाल BSNL 700MHz स्पैक्ट्रम बैंड पर 5G सर्विस का ट्रायल किया जा रहा है. 

Latest News

Featured

You May Like