Brand clothes : दिल्ली से भी सस्ता मिलता हैं Noida की इस मार्केट में सामान
Saral Kisan - दिल्ली के चांदनी चौक, जनपथ या सरोजनी मार्केट जाने की जरूरत नहीं है अगर आप अच्छी तरह से सस्ता सामान खरीदना चाहते हैं। हम आपको नोएडा सेक्टर 22 की दुकान बताते हैं। यह बाजार जानने के बाद आप दिल्ली का पूरा बाजार भूल जाएंगे। यहां महिलाओं के लिए सभी सामान उपलब्ध हैं, जैसे कपड़े, मेकअप, कान की बालियां।
अक्सर शॉपिंग करने जाने से पहले लोग ब्रांड की बात करते हैं. ऐसे में अगर आप ब्रांड और डिजाइन का कॉम्बो चाहते हैं, तो सेक्टर-22 के संडे मार्केट सबसे बेहतर है. यहां पर आपको सभी ब्रांड के कपड़े (brand clothes) आपकी पॉकेट के अनुसार मिलते हैं. यह ऐसा स्थान है जहां पर सभी वर्ग के लोगों के लिए सामान मिलता है. ऐसा नहीं कि यहां पर सिर्फ कपड़े मिलते हैं बल्कि मेकअप और घर को सजाने के लिए भी सामान मिलता है. यह मार्केट प्रत्येक रविवार को नोएडा के सेक्टर-22 में शिव मंदिर के समीप लगता है. शिव मंदिर के दर्शन करते हुए आप आगे बढ़ेंगे तो सड़क किनारे यह मार्केट आपको दिख जाएगा.
इस मार्केट में पहुंचना बेहद आसान है. सेक्टर 16 या फिर सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन या नोएडा सिटी सेंटर से आप जा सकते हैं. सेक्टर 16 और 18 मेट्रो स्टेशन उतर कर आप ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा में सवार होकर सेक्टर-22 के वीकली मार्केट मात्र 10 रुपए में पहुंच सकते हैं. वैसे तो बाजार दोपहर दो बजे से रात के 11 बजे तक लगा रहता है, लेकिन इस 9 घंटे में सबसे बेहतर समय शाम के चार बजे से सात बजे तक रहता है. इस बीच ज्यादा भीड़ नहीं रहती और आप आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं. रात के 9:30 बजे के बाद कुछ दुकानें बंद होने लगती हैं, तो आपके पसंद का सामान मिलने में दिक्कत हो सकती है.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत में हुआ बड़ा बदलाव, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत