home page

इस SUV की धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, 45 हजार से अधिक ऑर्डर पेंडिंग

Maruti Brezza Price : आजकल मारुति ब्रेजा की पूरी डिमांड है। इस कार को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। ब्रेजा की बिक्री की बात करें तो आपको बहुत लंबा इंतजार करना पड़ेगा अगर आप आज इस कार को खरीदना चाहते हैं। कंपनी के पास 45000 से अधिक ऑर्डर बकाया हैं। जानें इसकी कीमत और फीचर्स..

 | 
Booking of this SUV is going on in full swing, more than 45 thousand orders pending

Saral Kisan : मारुति सुजुकी का ब्रेजा सबसे लोकप्रिय SUV बन गया है। पिछले महीने, ये SUV सेगमेंट में दूसरी सबसे बिकने वाली कार थी। नेक्सन को छोड़कर इसने सभी दूसरे मॉडल को पीछे छोड़ दिया, जो इसकी लोकप्रियता को बताता है। यानी ने स्कॉर्पियो, पंच, क्रेटा, सेल्टोस, वेन्यू और फ्रोंक्स को पीछे छोड़ दिया। ब्रेज की मांग के कारण इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ा है। यदि आप इसे आज बुक करते हैं, तो यह दो से पांच महीने के बाद मिलेगा। इतना ही नहीं, लगभग 45,000 ऑर्डर अभी भी खारिज हैं।

ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

न्यू ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा। ब्रेजा को चार ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi और ZXi+ वैरिएंट में खरीद सकते हैं।

ब्रेजा में बलेनो के जैसा 360 डिग्री कैमरा दिया है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे। इससे कार पार्किंग में लगाने या रिवर्स करने में आसानी होगी।

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

ये पढे : मंडी भाव 19 दिसंबर 2023: ग्वार, नरमा, सरसों, मूंग, मोठ, तिल, मूंगफली, कपास इत्यादि फसल रेट

Latest News

Featured

You May Like