home page

भारत में शुरू हुई BMW के बाइक की डिलिवरी, मात्र 3 सेकेंड में 100 की स्पीड

BMW Best Bike : भारत में सबसे महंगी और पसंद की जानी वाली बीएमडब्ल्यू की बाइकों का क्रेज है। BMW कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइकों को बेचने लगे हैं। आप भी बाइक के फीचर्स के बारे में जानकर बेहोश हो जाएंगे। 

 | 
Delivery of BMW bikes started in India, speed up to 100 in just 3 seconds

Saral Kisan : बाइक प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। BMW India ने भारत में अपनी सबसे महंगी मोटरसाइकिल M 100 RR की बिक्री शुरू की है। बीएमडब्ल्यू की स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 49 लाख रुपये है, जबकि कंपटीशन वर्जन 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।  यह बीएमडब्ल्यू सुपरस्पोर्ट बाइक प्रीवियस S 1000 RR पर आधारित है। लेकिन इसमें S 100O RR से बेहतर शरीर और डिजाइन है। इतने सारे सुधारों के बाद, बीएमडब्ल्यू की M 1000 RR बाइक रेस के लिए पूरी तरह से तैयार दिखती है। आइए जानते हैं इस बाइक के अतिरिक्त विशेषताओं के बारे में।

999cc के इंजन से लैस है बाइक

बीएमडब्ल्यू M 1000 RR बाइक को पावर देने के लिए एक 999cc इनलाइन, 4–सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 211bhp पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है। बीएमडब्ल्यू का यह बाइक 6–स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इस बाइक में बाय–डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मिलता है। 
इसके अलावा, बाइक में अन्य इलेक्ट्रॉनिक राइडर सपोर्ट भी है जिसमें ABS टेक्नोलॉजी, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, 7 राइड मोड, लॉन्च कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, स्टीयरिंग स्टेबलाइजर, क्रूज कंट्रोल, ड्रॉप सेंसर और हिल स्टार्ट शामिल है।

डुकाटी पैनीगिल को मिलेगी कड़ी टक्कर

दूसरी ओर बीएमडब्ल्यू के इस बाइक के हार्डवेयर में यूएसडी फ्रंट फोरक्स और रिबाउंड, कंप्रेशन और प्रीलोड एडजेस्टेबिलिटी के साथ एक मोनोशॉक भी शामिल है। इसके अलावा, ब्रेक में डुअल 320mm डिस्क और डुअल–चैनल ABS टेक्नोलॉजी के साथ सिंगल 220mm रियर यूनिट शामिल है। 

बीएमडब्ल्यू M 1000 RR एक खास तरह की मोटरसाइकिल है और भारत में इसका एकमात्र प्रतिद्वंदी V4 R (Ducati Panigale V4 R) है। इसकी कीमत 69,99,000 रुपये (एक्स–शोरूम) है। बता दें कि बीएमडब्ल्यू M 1000 RR की टॉप स्पीड 306 किमी प्रति घंटे है और यह लगभग 3.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।  

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनाया जा रहा देश का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, लक्ष्य 550 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन

Latest News

Featured

You May Like