home page

Bihar: पटना में बनेगी ये सड़कें, फंड की नहीं होगी कोई कमी, मिली 120 करोड़ की स्वीकृति

Bihar News : बिहार में नीतीश सरकार रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रही है। खस्ता हालत हो चुकी सड़कों  को अब चकाचक कर दिया जाएगा. नगर विकास मंत्रालय की तरफ से सड़कों के कायाकल्प के लिए 120 करोड रुपए की धनराशि मंजूर कर ली गई है. 

 | 
Bihar: पटना में बनेगी ये सड़कें, फंड की नहीं होगी कोई कमी, मिली 120 करोड़ की स्वीकृति

Bihar Roads Reconstruction latest Update : बिहार की राजधानी पटना की सड़के अब आपको चकाचक नजर आने वाली है। खस्ता हालत हो चुकी सड़कों पर आमजन को आवागमन करने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इन सड़कों पर वाहन हिचकोले खाकर चलते हैं. लोगों की समय की बर्बादी के साथ-साथ पैसे की खपत भी ज्यादा होती है। 

6 अंचल पथों की सड़कों का निर्माण होगा 

अब राजधानी की इन सड़कों के पुनर्निर्माण में पैसे को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या या बाधा नहीं पहुंचेगी. राजधानी पटना की टूटी-फूटी सड़कों को चकाचक बनाने के लिए बिहार सरकार के नगर विकास मंत्रालय की तरफ से 120 करोड रुपए की धनराशि मंजूर कर ली गई है. अब पटना नगर निगम इलाके के 6 अंचल पथों की सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा. प्रदेश के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने इस बारे में जानकारी दी है।  

बिहार में नमामि गंगे योजना, नल जल योजना समेत कई अन्य परियोजनाओं के चलते राजधानी की सड़कें सतिग्रस्त हो गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आदेश दिया है कि इन सड़कों को जल्द से जल्द निर्माण किया जाए। सूबे के मुख्यमंत्री ने इन सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए  12 अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से धनराशि मंजूर कर ली है. 

राजधानी पटना की आबादी 26 लाख

बिहार का पटना नगर निगम करीब 109.218 km क्षेत्रफल में बसा हुआ है. मौजूदा समय में नगर निगम की कुल आबादी 26 लाख के करीब है. राजधानी पटना में हर दिन 8 से 9 लाख लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पटना के स्थानीय लोगों की सुविधा को लेकर अलग-अलग एजेंसियों द्वारा कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इन विकास कार्यों के चलते सड़कों की खुदाई की गई है और मौजूदा समय में भी सड़कों की खुदाई की जा रही है। विकास कार्य होने के बाद शहर की सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 120 करोड रुपए की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है.

इन सड़कों का होगा निर्माण

इस पैकेज के माध्यम से कई सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा. इसमें अजीमाबाद अंचल, नूतन राजधानी अंचल, बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत की सड़कों के लिए राशि उपलब्ध करवाई गई है. बिहार में निरंतर हो रहे विकास कार्यों मैं पैसों की कमी को लेकर किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। हमारी सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Latest News

Featured

You May Like