Bihar Railway : 16 साल से अटकी बिहार की इस नई रेलवे लाइन का काम शुरू, 4,075 करोड़ आएगा खर्च
बिहार (bihar news) में 16 सालों से अटकी हुई इस नई रेलवे लाइन (railway line) का काम अब प्रारंभ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण परियोजना की लागत लगभग 4,075 करोड़ रुपये की है, जो बिहार के संचालन और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान करेगी। इस रेलवे लाइन (Bihar Railway news) का काम पूरा होने के बाद औरंगाबाद से पटना बहुत ही आसान हो जाएगा।
Saral Kisan, Bihar : बिहार के औरंगाबाद, अरवल और पटना के रहने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर है. औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन (new railway line) परियोजना के शिलान्यास के 16 साल बाद अब इस परियोजना को धरातल पर उतारा जा रहा है.
बता दें कि, तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने 16 अक्टूबर, 2007 को बिहटा के पास इस परियोजना का शिलान्यास किया था. उसके बाद से यह परियोजना अधर में लटकी हुई थी. पुरानी योजना (old scheme) के तहत मात्र 10 किलोमीटर ही सर्वे का कार्य पूरा हुआ था. इसलिए अब नए सिरे से सर्वे का काम शुरू किया गया है. रेलवे बोर्ड (railway board) की ओर से औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन (railway line) को नया लुक और कलेवर देने की योजना बनाई गई है. इसके तहत नया रेल ट्रैक (railway track) बिछाने के लिए सही रूट का भी पता लगाया जा रहा है.
प्रस्तावित रूट के बीच कितने और कौन-कौन से गांव, शहर और कस्बे आएंगे, इसका पता लगाया जा रहा है. वहीं, प्रस्तावित रूट पर कितनी संख्या और कौन से स्थान पर पुल-पुलियों का निर्माण कराने की जरूरत होगी, इसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. इन रिपोर्ट के आधार पर प्रस्तावित रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
बता दें कि, औरंगाबाद से पटना (patna) की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है. इसे तय करने मे चार घंटे का समय लगता है. जबकि, रेल लाइन बन जाने पर यह दूरी महज डेढ़ घंटे में पूरी की जा सकेगी.
विकास में आएगी गति
औरंगाबाद रेल लाइन (Aurangabad Rail Line) इलाके में संभावनाओं के द्वार खोलने वाली परियोजना है. इससे इलाके में विकास की गति में तेज़ी आएगी. इससे पटना आने-जाने के सफर में लगने वाला समय घट कर आधा से भी कम हो जाएगा. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ ने बताया कि प्रस्तावित औरंगाबाद-बिहटा रेल लाइन परियोजना के सर्वे के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा तीन करोड़ की राशि आवंटित कर दी गई है. वर्तमान में इस परियोजना पर 4,075 करोड़ की लागत आने की बात कही जा रही है.
ये पढ़ें : समुंद्र में कैसे डूबी श्री कृष्ण की द्वारका नगरी? सागर में छिपे है कई राज