Bihar News: पटना में पर्यटकों के लिए बड़ी घोषणा, कम खर्चे में मिलेगी ठहरने की उत्तम व्यवस्था
Bihar Tourism :बिहार में पर्यटन स्थलों के पास पर्यटकों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होमस्टे/बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है। शहरी क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों से 5 किमी और ग्रामीण या इको टूरिज्म स्थलों से 10 किमी के दायरे में मकान मालिकों या प्रमोटरों को वित्तीय लाभ दिया जाएगा।
Bihar News : बिहार में पर्यटन स्थलों के पास पर्यटकों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होमस्टे/बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना शुरू की जा रही है। इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि योजना का उद्देश्य पर्यटकों को यात्रा के दौरान कम खर्च में बिहारी परिवेश में आरामदायक व साफ कमरे या बिस्तर उपलब्ध कराना है, जहां उन्हें राज्य की संस्कृति, खान-पान व परंपराओं से रू-ब-रू होने का अवसर मिल सके। पर्यटकों को पर्यटन स्थल के 10 किमी के दायरे में ठहरने के लिए कमरे मिलेंगे।
पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि योजना के पहले चरण में 1000 कमरों को होम स्टे में बदला जाना है। शहरी क्षेत्रों में पर्यटन स्थलों से 5 किमी और ग्रामीण या इको टूरिज्म स्थलों से 10 किमी के दायरे में मकान मालिकों या प्रमोटरों को वित्तीय लाभ दिया जाएगा। इसमें पर्यटकों के हिसाब से कमरे तैयार करने के लिए लिए गए बैंक लोन पर लगने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति पर्यटन विभाग करेगा। लोन की अधिकतम सीमा 2.50 लाख रुपये प्रति कमरा तय की गई है। प्र. विभागीय वेबसाइट व सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा। टूर ऑपरेटरों व ट्रैवल एजेंटों को कमरे बुक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
ग्राम परिवहन योजना एक साल के लिए बढ़ाई गई
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के विस्तार के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने सहमति जताई। इस योजना को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। वर्ष 2025-26 में योजना के तहत 12500 युवाओं को सहायता दी जाएगी। इससे उन्हें रोजगार मिल सकेगा। अब तक इस योजना के जरिए 45000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल चुका है। वहीं, परिवहन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में 102 अवर वरीय लिपिक की बहाली का भी निर्णय लिया गया है। इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।