home page

Bihar: बिहटा में बनाया जायेगा एयरपोर्ट, रास्ता हुआ साफ

Bihar News :बिहार के बिहटा में एयरपोर्ट के निर्माण की तैयारी सुरू कर दी गई है। इस एयरपोर्ट निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से धनराशि मंजूरी कर दी गई है। जल्दी ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।  

 | 
Bihar: बिहटा में बनाया जायेगा एयरपोर्ट, रास्ता हुआ साफ

Bihta Airport : बिहार के बिहटा में एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एयरपोर्ट के निर्माण के लिए 1413 करोड़ रुपये मंजूर किए। इस राशि से एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन, पार्किंग और सिटी साइड के लिए 8.44 एकड़ क्षेत्र में निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा। शहरी विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र में इंट्रा-सिटी कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मेट्रो रेल को मंजूरी दी और बिहार तथा उत्तर पश्चिम बंगाल में एयर कनेक्टिविटी सुधारने के लिए पांच बुनियादी परियोजनाओं को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, जून में कार्यभार संभालने के बाद सरकार ने करीब 2 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। पुणे, ठाणे और बेंगलुरु की मेट्रो रेल परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। बेंगलुरु मेट्रो रेल परियोजना के फेज-3 के दो कॉरिडोर को मंजूरी दी गई।  पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और बिहटा में 2,962 करोड़ रुपये की हवाई अड्डा परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई।

सीएम का ऐलान, सात निश्चय-2 के तहत नौकरियां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले एक साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार और 2 लाख नए पदों पर सरकारी नौकरियां मिलेंगी। इसके साथ ही अब 10 लाख की जगह 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी। गुरुवार को गांधी मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में सात निश्चय-2 के तहत 10 लाख युवाओं को नौकरी देने की घोषणा की गई थी। इसे अब बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया गया है। चार साल में 24 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पूरा हो चुका है। अगले साल तक 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलने के साथ ही रोजगार पाने वालों की संख्या 34 लाख हो जाएगी।  

मुख्यमंत्री ने बताया कि 12 लाख नौकरियां कैसे मिलेंगी 2020 से अब तक 5.16 लाख नौकरियां दी गईं 2 लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है शेष 4.84 लाख पदों पर भर्ती होनी है 2005 में पुलिस की संख्या 42,481 थी जिसे बढ़ाकर 1.10 लाख किया गया। वर्ष 2023 में संख्या बढ़ाकर 2.27 लाख की गई है।

Latest News

Featured

You May Like