home page

उत्तर प्रदेश में फ्री राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी, चीनी में निकले यूरिया के दाने

UP News : उत्तर प्रदेश में मुक्त राशन वितरण के तहत दिए जाने वाली चीनी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। चीनी को लेकर बड़ा गड़बड़ घोटाला सामने आया है। 

 | 
उत्तर प्रदेश में फ्री राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी, चीनी में निकले यूरिया के दाने

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में राशन की दुकान पर मिलने वाली चीनी में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। राशन की दुकान पर वितरण के लिए लेगी चीनी में यूरिया के दाने दिखाई देने पर राशन लेने वालों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर शिकायत भी दर्ज की है। बता दें कि रामनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नहामहू में ग्रामीणों में इसको लेकर प्रदर्शन भी किया हैं। 

आनन फानन में शुरू हुई कार्रवाई

राशन की दुकान पर चीनी में यूरिया आने से ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया। जिला पूर्ति विभाग के द्वारा इस मामले को लेकर आनन- फ़ानन में कार्रवाई शुरू की गई। इस मामले की जांच होने के बाद राशन वितरण करने वाले कोटेदार और आपूर्ति करने वाले ठेकेदार पर गाज गिरने वाली है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रामनगर नहामहू गांव में जब ग्रामीण राशन की दुकान से चीनी लेकर घर पहुंचे तो उनको यूरिया के दाने मिले हुए दिखाई दिए। ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पूर्ति विभाग से की है. खाद्य पूर्ति विभाग की तरफ से कहा गया है कि पूर्ति निरीक्षक को कोटेदार के घर भेज कर इस मामले की गहनता से जांच करवाई गई। 

चीनी की तीन बोरी सील पैक

राशन बांटने वाले कोटेदार ने बताया कि उसको एक क्विंटल 80 किलो चीनी प्राप्त हुई। प्राप्त हुई चीनी की तीन बोरी सील पैक थी। कोई बता दे की 30 किलो चीनी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार द्वारा खुली में दी गई। इन खुली हुई बोरियों से पांच कर धारकों को चीनी दी गई. अब इन्हीं पांच राशन कार्ड धारकों के चीनी में यूरिया के दाने मिले हैं. 

जिस भी राशन कार्ड धारकों की चीनी में यूरिया की मिलावट है उनकी चीनी बदल दी गई है। आज इस मामले की जांच की रिपोर्ट आ जाएगी. राशन वितरण करने वाले कोटेदार के बयान के मुताबिक खुली हुई चीनी किसी यूरिया के बोरे में डाल दी गई। जिससे चीनी में कुछ यूरिया के दाने की मिलावट हो गई। रिपोर्ट आने के बाद राशन कोटेदार और खाद्यान्न सप्लाई करने वाले ठेकेदार को नोटिस भेज कर जवाब मांगा जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like