बड़ी इलायची और लौंग में तेजी, हल्दी और जीरा स्थिर
Madhya Pradesh : किराना बाजार में छिटपुट उठाव के चलते कई जिंसों में तेजी का रुख देखने को मिला। खास तौर पर बड़ी इलायची और लौंग में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली। बड़ी इलायची में करीब 30 से 35 रुपए की तेजी देखने को मिली। लौंग भी 10 से 15 रुपए महंगी रही।
पिछले 6 दिनों में करीब 80 रुपए की तेजी के बाद काली मिर्च के भाव में अभी भी तेजी बनी हुई है। मंगलवार को काली मिर्च के भाव में करीब 5 रुपए की तेजी देखने को मिली। इस बीच सीमित मांग के चलते जीरा और हल्दी के भाव स्थिर बने हुए हैं।
जानकार सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ समय से जीरे की निर्यात मांग में कमी बनी हुई है। इसके अलावा स्थानीय कारोबार भी सीमित बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि चीन में नई फसल आने के कारण चीनी खरीद खत्म हो गई है। निर्यात मांग में कमी के कारण मई माह में जीरे के निर्यात में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
अप्रैल-2024 में जीरे का निर्यात 41185 टन था, जो मई माह में घटकर 22885 टन रह गया है। बारिश के बाद दिसावर में नारियल की फसल निकलने के आसार हैं। इसके चलते नारियल के भाव में 120 से 160 रुपए तक की तेजी देखने को मिली। नारियल के भाव में आगे भी तेजी की संभावना है। कच्चे माल की कमी के चलते काजू में तेजी का माहौल है। इधर, बादाम भी हल्की तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जुलाई माह से शुरू हो रहे त्योहारों के चलते बाजार में छिटपुट ऑर्डर आने शुरू हो गए हैं।