home page

Bhagalpur News: स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर 2500 रुपए की ठगी, जांच के आदेश जारी

Smart Meter in Bhagalpur : बिहार में स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों के साथ बड़ा खेला किया जा रहा है। हाल ही में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के नाम पर 2500 रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी को लेकर जांच के निर्देश दिए गए हैं।

 | 
Bhagalpur News: स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर 2500 रुपए की ठगी, जांच के आदेश जारी

Smart Meter Installation : कहने को तो स्मार्ट मीटर भले ही स्मार्ट होंगे, परंतु बिजली विभाग के अधिकारी स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को मूर्ख बना रहे हैं। घर में मीटर चेंज होने के नाम पर कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है। परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले लोगों से स्मार्ट मीटर के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही है। लोगों से पैसे ठगे जा रहे हैं। ठगी करने वाले कार्मिक कहते हैं कि इसका चार्ज लगता है।

हाल ही में बिहार के जिले भागलपुर में नाथनगर प्रखंड के मनियारपुर गांव का एक मामला सामने आया है। यहां पर चार्ज के नाम पर दो लोगों के साथ धोखाधड़ी कर दी गई है। मनियारपुर के दो बिजली उपभोक्ताओं ने बताया उन्होंने कुछ दिन पहले स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आवेदन किया था। आवेदन करने के एक सप्ताह बाद बिजली कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर कर्मचारियों ने उनसे ढाई हजार रुपए ठग लिए। जब उपभोक्ता ने  कर्मी से रसीद मांगी तो कहां गया कि इसकी कोई रसीद नहीं कटती यह एक्स्ट्रा चार्ज होता है।

सहायक अधिकारी ने  लिखित रूप में शिकायत दर्ज करने की बात कही

बिजली उपभोक्ता ने इस मामले में अलीगंज सबडिवीजन के सहायक अभियंता से बात की। अधिकारी ने उपभोक्ता को लिखित रूप में शिकायत करने की बात कही। वहीं दूसरे उपभोक्ता परिवार के एक सदस्य से 1500 रूपए ले लिए और एक हजार रूपए और देने की बात कही। कर्मी ने कहा कि पूरी पेमेंट देने के बाद ही कनेक्शन के साथ स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।

कर्मी ने उनसे यह पैसे स्मार्ट मीटर का चार्ज बता कर ले लिए। दरसल सच्चाई यह है कि स्मार्ट मीटर का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। अगर बिजली विभाग किसी भी उपभोक्ता से किसी भी तरह का चार्ज लेता है तो उसके बदले में उपभोक्ता को रसीद प्रदान करता है।

उधर बिहार जिले के उपभोक्ता सोनू ने स्मार्ट मीटर कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। सोनू ने बताया कि अब तक उनके घर का कनेक्शन नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन के लिए उन्हें दो बार आवेदन देना पड़ा है।

Latest News

Featured

You May Like