home page

सर्दियों में दिन में कई बार चाय की चुस्कियां लेने वाले हो जाए सावधान, शरीर में होती हैं ये बडी कमी

हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिन में कई बार चाय पीने वालों के शरीर में आयरन की कमी हो सकती है। यदि आप भी बढती सर्दियों में चाय का मजा ले रहे हैं तो आपको सतर्क रहना चाहिए..

 | 
Those who sip tea several times a day in winter should be careful, this causes major deficiencies in the body.

Tea Side Effects: सर्दी के मौसम में अधिकांश लोग चाय से दिन शुरू करते हैं। ठंड में गर्म चाय की चुस्कियां बढ़ जाती हैं। कुछ लोग हर सुबह और दोपहर कई कप चाय पीते हैं। अगर उन्हें चाय कुछ देर तक नहीं मिलती तो वे बेचैन हो जाते हैं। ज्यादातर लोग चाय की लत हैं। यह एक ऐसी लत है जो समय के साथ बीमारियों को दावत देने का काम कर सकती है. दिनभर में ज्यादा चाय पीने वालों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं (Tea Side Effects) हो सकती हैं. इसका सेहत पर खतरनाक असर पड़ सकता है. इसलिए हद से ज्यादा चाय पीने से बचना चाहिए. 

चाय पीने के नुकसान -

एक्सपर्ट्स के अनुसार, दिन में कई बार चाय पीने वालों के शरीर में आयरन की कमी हो सकती है. चाय की पत्ती में टैनिन नाम का पदार्थ पाया जाता है, जो शरीर में मौजूद आयरन के तत्वों से जाकर चिपक जाता है और पाचन क्रिया से खत्म कर देता है. इसकी वजह से एनीमिया की समस्या भी हो सकती है. इसलिए खून की कमी से जूझ रहे हैं तो चाय से पहरेज करना चाहिए. क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. चाय में कई अन्य तत्व भी पाए जाते हैं, जिनका ज्यादा होना बीमारियों को बुलावा दे सकता है.

अधिक चाय पीन के साइड इफेक्ट्स -

1. ज्यादा चाय पीने से बेचैनी और थकान की समस्या हो सकती है. चाय की पत्तियों में पाया जाने वाला कैफीन शरीर में बेचैनी और थकान को बढ़ाने का काम करता है.
2. चाय का ज्यादा होना नींद को प्रभावित कर सकता है. कैफीन की ज्यादा मात्रा परेशानी का कारण बन सकती है. अनिद्रा से परेशान लोगों को चाय कम पीनी चाहिए.
3. चाय की पत्ती में कुछ ऐसे तत्व भी होते हैं, जिससे जी मचला सकता है. इसकी वजह से उल्टी जैसा महसूस हो सकता है.
4. दिन में कइ बार चाय पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं भी  हो सकती हैं. इसकी वजह से एसिडिटी और गैस की शिकायत हो सकती है.
5. प्रेगनेंट महिलाओं को चाय से दूरी बनानी चाहिए. ये उनके लिए गंभीर रूप से नुकसानदायक हो सकता है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी करेगी 1500 करोड़ निवेश, लोगों को मिलेगा बंपर रोजगार


 

Latest News

Featured

You May Like