Bank Privatisation : यह सरकारी बैंक होने जा रहा हैं प्राइवेट, लोकसभा में सरकार ने दी जानकारी
13 दिसंबर तक 10,050 करोड़ रुपये विनिवेश से जुटाए गए हैं, वित्त राज्यमंत्री ने बताया। वहीं, सरकार ने कहा कि IDBI Bank में निवेश जारी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
Saral Kisan : केंद्र सरकार ने IDBI बैंक में 45.48% हिस्सेदारी है और 30.48% बेचने की तैयारी में है। LIC भी बैंक में 49.24% हिस्सेदारी है। LIC ने इस बैंक में लगभग 30.24% हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है।बैंक का प्रदर्शन जुलाई-सितंबर तिमाही में अच्छा रहा है। इस दौरान बैंक के मुनाफे और नेट इंटरेस्ट इनकम में भारी वृद्धि हुई। इसी तिमाही में मुनाफा 828.1 करोड़ रुपये था, लेकिन अब 1323.3 करोड़ रुपये है।
जानिए कौन से बैंक को बेचने की तैयारी!
23 सरकारी कंपनियों के स्ट्रेटजिक डिसइन्वेस्टमेंट का प्रस्ताव विनिवेश विभाग के पास है. 23 में से 5 कंपनियों को बंद करने पर विचार किया जा रहा है. जिन कंपनियों के विनिवेश की प्रक्रिया जारी है उनमें BEML, SCI, IDBI बैंक शामिल हैं. ITDC के अलग अलग यूनिट्स का विनिवेश नोडल मिनिस्ट्री के तहत जारी है.
बैंकों को लेकर आई एक और बड़ी खबर-CNBC आवाज़ को सूत्रों ने बताया कि बैंक मर्जर पर होने वाली संसदीय कमिटी की बैठक का एजेंडा बदला दिया गया है. अब मर्जर की बजाय सिर्फ़ बैंकों के कामकाज पर चर्चा ही चर्चा होगी. दरअसल खबर आई है कि सरकारी बैंकों के फिर से मर्जर की तैयारी शुरू हो गई है. आपको बता दें कि Union Bank और UCO Bank के मर्जर पर चर्चा हो सकती है. Bank of India और Bank of Maharashtra के बीच मर्जर पर चर्चा हो सकती है.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश