Ballia Link Expressway: दिल्ली से पटना जाने के लिए 4 घंटा कम कर देगा ये एक्सप्रेसवे, मिलेगा शार्टकट रास्ता
UP News : उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता को इस लिंक एक्सप्रेस वे बन जाने के बाद तगड़ा फायदा पहुंचने वाला है. इस परियोजना के पूरा होते ही राजधानी दिल्ली से बिहार के पटना जाने का समय 16 घंटे की बजाय 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।
Ballia Link Expressway : उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को बलिया लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद बड़ा फायदा पहुंचाने वाला है. बलिया लिंक एक्सप्रेस वे 5500 करोड़ की लागत से अगले साल पूरा होने की संभावना है. इस परियोजना के पूरा होते ही देश की राजधानी दिल्ली से बिहार तक का सफर आसान होने वाला है। इस दूरी को तय करने में पहले 16 घंटे का समय लगता था. लेकिन लिंक एक्सप्रेस वे से यह दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी.
मिट्टी डालने और पूलों और अंडरपास बनाने का कार्य शुरू
इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण अब जमीनी स्तर पर उतरने लगा है। इस सड़क मार्ग को ऊंचा उठने के लिए मिट्टी डालने और पूलों और अंडरपास का कार्य शुरू हो चुका है। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य 2025 में पूरा होने की संभावना है। इस लिंक एक्सप्रेस वे का सिलय न्यास केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 27 फरवरी 2024 को किया था।
पूर्वी यूपी में हो रहा निर्माण
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों को इस लिंक एक्सप्रेस वे के माध्यम से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा. इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया से बिहार के बक्सर जिले का सफर मात्र आधा घंटा में तय किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पटना तक सफर तय करने में अभी 7.40 घंटे का समय लगता है. लेकिन इस लिंक रोड के बन जाने के बाद यह दूरी मात्र 4:30 घंटे में तय की जा सकेगी। बक्सर से बलिया तक का सफर मात्र 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा इसके अलावा बलिया से छपरा 1 घंटे और बलिया से राजधानी पटना तक जाने में मात्र डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा.
दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश को फायदा
यह एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली से छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर तक आना आसान होगा। वर्तमान में छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिलों से दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को या तो मुजफ्फरपुर जाकर ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर जाना होगा या पटना से आरा-बक्सर 4 लेन हाईवे होते हुए हैदरिया जाकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जाना होगा। इससे दूरी बढ़ने से अधिक समय लगता है। बलिया लिंक एक्सप्रेसवे बनने से दिल्ली-पटना जाने वाले लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चल सकेंगे।
छोटे-बड़े 22 पुलिया और पुल
बलिया लिंक एक्सप्रेसवे पर 22 छोटे-बड़े पुलिया और पुल बनाए जाएंगे। इनमें सरयू और टोंस नदियों पर बनने वाले पुल भी शामिल हैं। तीन अलग-अलग एजेंसियां गाजीपुर के जंगीपुर से छपरा के रिविलगंज तक बनने वाली ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे को चार भागों में बना रहे हैं। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे पर करीमुद्दीनपुर से उंचाडीह तक एक इंटरचेज होगा, जो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भी जुड़ेगा। साथ ही भरौली-बक्सर के बीच गंगा पर एक नया पुल बनाकर बिहार-बक्सर फोरलेन को फोरलेन लिंक से जोड़ा जाएगा।