बिहार को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन, पटना से टाटा नगर 11 की बजाय 7 घंटे में पहुंचेंगे
Indian Railways : शहर के लोगों को बड़ी सुविधा देने के लिए जल्द ही पटना और टाटा नगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस पर सहमति जता दी है। इसी तरह पटना-दिल्ली के बीच सिर्फ स्लीपर कोच वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन ही चलेगी, ताकि दिल्ली आने-जाने में बेहतर सुविधा मिल सके।
Vande Bharat Train : शहर के लोगों को बड़ी सुविधा देने के लिए जल्द ही पटना और टाटा नगर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी। इसके अलावा पटना से दिल्ली के बीच अमृत भारत स्लीपर कोच ट्रेन चलाने की भी तैयारी चल रही है। इन दोनों ट्रेनों की तैयारी रेलवे बोर्ड ने शुरू कर दी है।
पटना साहिब के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिहार उद्योग संघ बीआईए की ओर से आयोजित केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान सांसद ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पटना को देश के विभिन्न शहरों से जोड़ने के लिए रेल नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।
टाटा नगर में बिहार के काफी लोग रहते हैं। इसलिए रेल मंत्री ने बोर्ड से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। रेलवे बोर्ड ने इस पर सहमति जता दी है। इसी तरह पटना-दिल्ली के बीच सिर्फ स्लीपर कोच वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी चलेगी, ताकि दिल्ली आने-जाने में बेहतर सुविधा मिल सके।
सांसद ने कहा कि पटना समेत बिहार के कुल 45 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहां, मसौढ़ी, बिहटा, दानापुर जैसे स्टेशन शामिल हैं।
130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे होंगी स्पीड
पटना और टाटा नगर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में करीबन 8 कोच होंगे और यह ट्रेन 130 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रैक पर दौडेगी। इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। यात्री कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।