home page

मात्र 54 रू की इनवेस्टमेंट आपकी करवा देगी बल्ले-बल्ले, हर साल मिलेगें 48,000 रू

एलआईसी के कई प्लान निवेशकों को इंश्योरेंस का लाभ देते हैं और उच्च रिटर्न भी देते हैं। ऐसा ही एक प्लान है LIC Jeevan Umang, जो निवेशकों को जीवन भर लाभ देता है और मैच्योरिटी पर भी लाभ देता है। आइए जानें इसके महत्वपूर्ण लाभ..

 | 
An investment of only Rs 54 will help you in no time, you will get Rs 48,000 every year.

Saral Kisan : देश में बहुत से लोग लाइफ इंश्योरेंस खरीदने के लिए सरकारी कंपनी एलआईसी (LIC) यानी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन पर भरोसा करते हैं। एलआईसी का जीवन उमंग एक गैर-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग जीवन बीमा प्रणाली है। जानें इसकी पूरी जानकारी..

क्या है एलआईसी का जीवन उमंग? 

एलआईसी की जीवन उमंग एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, लाइफ एश्योरेंस प्लान है। यह इनकम के साथ आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करता है। इस पॉलिसी की खासियत यह है कि जब इसके प्रीमियम भरने की अवधि समाप्त हो जाएगी तो आपको सर्वाइवल बेनिफिट का लाभ मैच्योरिटी तक मिलेगी। वहीं, मैच्योरिटी और डेथ पर एक लंपसम पेमेंट का भुगतान एलआईसी की ओर से बीमधारक को किया जाएगा। 

कैसे 55 रुपये में मिलेगा हर साल 48,000 का फायदा -

अगर कोई 25 वर्ष की आयु में एलआईसी का जीवन उमंग प्लान 6 लाख के सम एश्योर्ड के साथ 30 वर्ष की अवधि के लिए लेता है। तो उसे हर महीने 1638 रुपये यानी प्रतिदिन 54.6 रुपये के प्रीमियम का भुगतान करना होगा। 55 वर्ष की आयु में पॉलिसी के पेमेंट टर्म समाप्त होने के बाद उसे हर वर्ष 48,000 रुपये मैच्योरिटी तक मिलेंगे। मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड और बोनस को मिलाकर 28 लाख रुपये की राशि बीमाधारक को दी जाएगी। इस योजना में मैच्योरिटी आयु 100 वर्ष है। यानी 100 वर्ष की आयु पर भी आपको मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। 

क्या है डेथ बेनिफिट? 

इस योजना में डेथ बेनिफिट भी शामिल है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक व्यक्ति की मृत्यू हो जाती है तो पॉलिसीधारक के नॉमिनी को सम एश्योर्ड के साथ रिवर्शनरी बोनस और फाइनल अतिरिक्त बोनस का लाभ मिलेगा। डेथ बेनिफिट कभी भी बीमाधारक की ओर से भुगतान किए गए प्रीमियम का 105 प्रतिशत से कम नहीं हो सकता है। प्रीमियम में टैक्स को नहीं जोड़ा जाता है। 

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इन 4 शहरों में एयरपोर्ट की तरह बनेंगे बसपोर्ट, एक पर 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

 

Latest News

Featured

You May Like