home page

Ambani Family : इस परिवार के ड्राइवरों के बच्चे भी पढ़ते हैं विदेशों में , सैलरी जान रह जाओगे हैरान

Ambani Family Driver Salary Details:अंबानी परिवार में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन लाखों में है। स्टाफ को रहने और भोजन की सुविधा के अलावा सैलरी मिलती है।आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

 | 
Ambani Family: Children of drivers of this family also study abroad, you will be surprised to know their salary.

Saral Kisan : भारत में मुकेश अंबानी दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, साथ ही अंबानी परिवार का पूरा परिवार अपनी रॉयल और लक्जरी जीवनशैली के लिए जाना जाता है। नीता अंबानी की कार संग्रह से स्पष्ट है कि उन्हें महंगी कार का बहुत शौक है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंबानी परिवार के पास पांच सौ गाड़ी हैं।

अंबानी परिवार के कार चालकों को बहुत कठोर ट्रेनिंग दी जाती है। यह ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ही अंबानी परिवार को कार चलाने का मौका मिलता है। यही कारण है कि लोग अक्सर सोचते हैं कि अगर अंबानी परिवार देश का सबसे अमीर परिवार है तो उनमें काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन कितना होगा? आपको बताते हैं कि अंबानी परिवार में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन क्या है। 

विदेशों में पढ़ते हैं स्टाफ के बच्चे 

अंबानी परिवार के घर में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी लाखों में है. इन स्टाफ को सैलरी के अलावा रहने और खाने की व्यवस्था भी दी जाती है. साथ ही इन्हे इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी दिया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी के ड्राइवर को हर माह 2 लाख रुपये सैलरी मिलती है. इसका सीधा मतलब हुआ कि ड्राइवर को सालाना 24 लाख रुपये मिलते हैं. जानकर शायद आपको हैरानी हो कि इनमें से कुछ स्टाफ के बच्चे तो विदेशों में पढ़ते हैं.लेकिन अंबानी परिवार के स्टाफ में शामिल होना इतना आसान नहीं है. इनके घर में काम करने के लिए आपको कंपनी से आयोजित कि गयी टेस्ट को पास करना होता है. ड्राइवर को सिलेक्ट करते समय ये भी देखा जाता है कि संबंधित ड्राइवर रास्ते में किस तरह से आने वाली परेशानी को हैंडल करता है.

दिन की शुरुआत होती है लाखों के चाय से 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नीता अंबानी की चाय की कीमत लाखों में है. नीता अंबानी के एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये है. उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने इटरव्यू में कहा था कि वो जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं. बता दें कि नोरिटेक क्रॉकरी सोने से जड़ा होता है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है. यानी एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये.

अंबानी परिवार के पास है जेड प्लस सिक्योरिटी

नीता अंबानी अक्सर अपने महंगे शौक की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनकी ज्वैलरी, उनके हैंडबैग्स से लेकर ड्रेस और फुटवियर सभी की कीमत लाखों में होती है. अरबों की मालकिन नीता अंबानी के स्टाफ की सैलरी भी लाखों में होती है. बता दें कि सरकार की ओर से अंबानी परिवार को जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. नीता अंबानी परिवार के साथ दुनिया के सबसे महंगे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में से एक एंटीलिया में रहती हैं. इस आलीशान घर में अंबानी परिवार की सेवा में 600 नौकर दिन-रात लगे रहते हैं.

ये पढ़ें : Liquor : उत्तर प्रदेश, दिल्ली या गोवा कहाँ मिलती है सबसे सस्ती शराब

Latest News

Featured

You May Like