home page

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मंडल को मिले 2809.88 करोड़

Railway Budget :भारत देश में भारतीय रेलवे अपनी बेहतर कनेक्टिविटी के लिए अनेक को प्रयास कर रहा है। रेलवे स्टेशनों तथा रेलवे लाइनों का लगातार विस्तार व निर्माण कर रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा। रेल बजट में स्वीकृति मिल गई है।

 | 
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, मंडल को मिले 2809.88 करोड़

Ambala News : भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की  सेवा तथा सुरक्षा का बेहद ख्याल रखता है। हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक  अमृत भारत स्टेशन परियोजना के अंतर्गत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करने का प्लान बनाया जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत देश में 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें उत्तर रेलवे में अंबाला मंडल के अंतर्गत अंबाला सिटी, कालका, यमुनानगर, जगाधरी, अंब, अंदौरा तथा शिमला रेलवे स्टेशन भी शामिल है।

रेल मंत्री ने बताया कि  अंबाला मंडल के अंतर्गत आठ रेल सेक्शनो पर तकरीबन 2666.5 करोड रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा रेल फाटक बंद करने से लेकर अंदर और ओवरब्रिज सहित अन्य सुख सुविधाओं से सुसज्जित कार्य के लिए 143.38 करोड़ रुपए राशि खर्च की जाएगी। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा इस पर तकरीबन 93 करोड रुपए राशि खर्च की जाएगी। केंद्र सरकार ने अपने पहले बजट में हरियाणा राज्य में रेल विकास कार्य के लिए तकरीबन 3383 करोड रुपए स्वीकृत राशि मंजूर की है। इसमें अकेले अंबाला मंडल को कुल 2809.88 करोड रुपए स्वीकृत राशि दी है।

रेलवे स्टेशनों का होगा सुधार

अंबाला मंडल के अंतर्गत नई रेल लाइन नंगल डैम-तलवाड़ा के लिए 500 करोड रुपए स्वीकार राशि, चंडीगढ़ से बद्दी रेल लाइन के लिए 300 करोड़, भानुपाली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन के लिए 1700 करोड़ तथा राजपुरा-बठिंडा दोहरीकरण कार्य को पूरा करने के लिए 99.98 करोड रुपए और लुधियाना-किलारायपुर रेल लाइन के लिए 66.59 करोड रुपए स्वीकृत राशि को मंजूरी दी गई है।

बीच में लटक रही चंडीगढ़-यमुनानगर लिंक लाइन

केंद्र सरकार द्वारा नई रेल लाइनें तथा  गाने पेंडिंग कार्यों को पूर्ण करने के लिए तकरीबन 2662 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। वही चंडीगढ़ यमुनानगर लिंक रेल लाइन के लिए एक करोड रुपए स्वीकृत राशि दी गई है। यह रेल लाइन काफी समय से ठंडे में पड़ी है। इसी तरह राजपुरा-मोहाली के लिए एक करोड़, उन्नाव और हमीरपुर के लिए भी एक करोड़, अंबाला वह चंडीगढ़  लाइन के अधूरे काम को पूरा करने के लिए एक करोड़ स्वीकार 83 को मंजूरी दी गई है

ओवर ब्रिज तथा अन्य विकास कार्य

रेलवे यात्रिया ने समय की बचत को देखते हुए अनेक  रेलवे ओवर ब्रिज और अंडरपास बनाने का निर्णय लिया है इसके लिए 30.5 करोड रुपए स्वीकृत राशि दी है। वहीं सूचना और दूर संसार के कामों के लिए 19.88 करोड रुपए मंजूर किए हैं।

500 करोड रुपए की आएगी लागत

अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तकरीबन 500 करोड रुपए खर्च कर किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट तैयार रेल मंडल प्रबंधक को भेज दी गई है। जो की अभिमान्यता के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजी गई है। इसके बाद अंबाला कैंट स्टेशन को अनेक को सुविधाओं से सूचित किया जाएगा। पिंक बुक के हिसाब से अंबाला कैंट में पांच नई रेलवे लाइनों का निर्माण करने के लिए 2500 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। रेलवे लाइनों के धोरीकरण के लिए 165 करोड़, ओवर ब्रिज के लिए 30.5 करोड़, सूचना तथा दूर संचार  के लिए 19.88 करोड़, यात्रियों के लिए अनेकों सुविधाओं के लिए 93 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। यह विकास कार्य होने पर यात्रियों को यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यात्रियों को रेल कनेक्टिविटी बेहतर मिलेगी।

Latest News

Featured

You May Like