home page

Ajab gajab : एक ऐसा अजीब होटल ना तो छत है ना ही दीवार, फिर भी किराया 27000 रुपए

Ajab gajab news : दुनिया में बहुत अजीब तरह के होटल है पर ये होटल शायद उन सब में सबसे ज्यादा अजीब है क्योंकि इस होटल की न तो कोई छत है न दीवार फिर भी हर साल हज़ारों लोग यहां रुकने आते हैं और एक रात के लिए 27000 रूपए तक देते हैं

 | 
Ajab gajab: Such a strange hotel that has neither roof nor walls, yet the rent is Rs 27000.

Saral Kisan : होटल या गेस्ट हाउस का नाम आते ही एक बेहतरीन सोने की जगह, साइड टेबल-लैंप और चारों तरफ से अच्छी-मजबूत दीवारें भी होती हैं. स्विट्ज़रलैंड के Saillon में एक ऐसा होटल ऑफर किया जा रहा है, जहां लोगों को रहने के लिए अलग ही किस्म की जगह ऑफर की जा रही है. यहां रहने वाले लोग सुकून से सो नहीं सकेंगे क्योंकि उनके आस-पास शोर रहेगा.

Null-Stern-Hotel में गेस्ट्स को ओपन एयर कमरे दिए जा रहे हैं, जहां न कोई छत होगी न ही दीवार. ये कमरा भी सड़क और एक व्यस्त पेट्रोल स्टेशन से सटा हुआ है, ताकि आपको नींद में भयानक बाधा आए. स्विट्ज़रलैंड के कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट रिकलिन ब्रदर्स ने जीरो स्टार होटल आर्ट इंस्टॉलेशन किया है, जिसमें ये अनोखे कमरे बनाए गए हैं.

होटल रूम के नाम पर प्लेटफॉर्म पर बेड

रिकलिन ब्रदर्स के बनाए हुए इस होटल रूम के कॉन्सेप्ट में सिर्फ एक प्लेटफॉर्म पर डबल बेड लगा दिया गया है. बेडसाइड में दो टेबल्स लगाई गई हैं, जिस पर लैंप लगे हैं. कमरे में न तो कोई दीवार है, न छत या दरवाज़े. कुल मिलाकर प्राइवेसी से इसका दूर-दूर तक नता नहीं है. सैलॉन नाम के गांव में उन्होंने एक पेट्रोल पंप के पास ये सेट अप किया है. इसके बगल में ये चलती व्यस्त सड़क है, जो गेस्ट को सोने नहीं देगी. इतने के बाद एक ही सवाल आता है कि आखिर ये होटल बनाया क्यों गया है?

उत्तर प्रदेश के इस शहर बनने जा रहा सबसे बड़ा थीम पार्क, 43 एकड़ जमीन पर होगा तैयार

अनोखे कमरे के पीछे है खास मकसद

इस अजीबोगरीब सेटअप के पीछे रिकलिन ब्रदर्स का अपना मकसद है. वे यहां आने वाले मेहमानों का ध्यान दुनिया का तमाम समस्याओं की ओर आकर्षित करना चाहते हैं. वे लोगों को कुछ अलग तरह से इस पर सोचने को मजबूर कर रहे हैं. इस तरह का सेटअप वे पहले भी लगा चुके हैं, लेकिन ये आरामदायक जगहों पर लगाए जाते थे. पहली बार उन्होंने एक चलती-फिरती रोड के पास ऐसा सेटअप लगाया है. ये अनोखी जगह गेस्ट्स के लिए  जुलाई सितंबर तक उपलब्ध होगी और एक रात रुकने के लिए 26 हज़ार 500 से भी ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे.

ये पढ़ें : Business Idea : इस फूल की खेती बना देगी आपको लखपति, 1 क्विंटल का रेट सुन पैरों तले जमीन खिसक जाएगी

Latest News

Featured

You May Like