Ajab Gajab : यहां होता है समुद्र, रेत व बर्फ का मिलन, साल में एक बार आता है कुदरत का नज़ारा
Japan : दुनिया कुदरती नज़ारों से भरी पड़ी है और ऐसा ही एक नज़ारा इस जगह पर देखने को मिलता है जहाँ एक ही समय पर समुद्र, रेत और बर्फ का मिलन होता है, इसे देखने के लिए हज़ारों की भीड़ उमड़ती है |
Ajab Gajab : दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं, जिन्हें देखकर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. ये इस दुनिया की तो लगती ही नहीं हैं. ऐसा लगता है कि किसी ने फेक जगह बना दी है और उसे फिल्म की शूट के लिए रीक्रिएट किया गया है. लेकिन असल में ऐसी जगहें बिलकुल असली होती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी कई जगहों की तस्वीरें आपको नजर आ जाएंगी. पहली नजर में ये नकली लगती हैं. लेकिन होती बिलकुल रियल हैं. ऐसी ही एक जगह जापान में है, जो सच में इस धरती पर मौजूद है.
जापान के आइलैंड ऑफ होकाईडो में एक ऐसा समुद्री किनारा है, जो पहली नजर में आपको फेक लगेगा. इस किनारे पर रेत और पानी के साथ आपको बर्फ भी मिल जाएगी. जी हां, ये किनारा अपने अद्भुत संगम के लिए जाना जाता है. यहां एक तरफ जहां बर्फ जमा होती है वहीं दुरी तरफ आपको समुद्र की लहरें दिखेंगी. सबसे अद्भुत होता है बर्फ और पानी के बीच मौजूद रेत का पार्टीशन. जी हां, ायनी इस किनारे पर आपको रेत,पानी और बर्फ तीनों ही चीजें मिल जाएंगी.
अद्भुत है नजारा
जापान के इस समुद्री किनारे पर होने वाले इस अलौकिक घटना को ज्वेलरी आइस नाम दिया गया है. जापान के टोयोकोरो शहर में स्थित है. हर साल जनवरी से फरवरी के बीच में इस जगह पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है. इसमें एक तरह बर्फ जमा हो जाती है. दूसरी तरफ पानी की लहरें किनारे तक आती हैं. बीच में बर्फ और समुद्र को रेत अलग करके रखती है. जनवरी के बीच के महीने यानी 15 तारीख से समुद्र के एक तरफ का हिस्सा बर्फ में बदलने लगता है, कई बार तो पानी क्रिस्टल की तरह जमने लगती है जो हीरे की तरह नजर आती है.
लगती है फोटोग्राफर्स की भीड़
जापान के इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में लोग आते हैं. वो सालभर इस पल का इन्तजार करते हैं. जैसे ही बीच पर ऐसा नजारा दिखाई देता है, यहाँ लोगों की भीड़ लग जाती है. सभी इस पल को कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं. एक ऐसा किनारा जहां समुद्र, रेत और पानी का मिलन हो, किसने सोचा था. कई तस्वीरों को देखने के बाद यकीन नहीं होता कि ये रियल है. लोग इसे फेक समझ बैठते हैं. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें लोगों को हैरान कर रही हैं. लोगों ने इसे अजीब लेकिन खूबसूरत बताया.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश रोडवेज में यूनिक कार्ड लॉन्च, बस से लेकर मेट्रो-फ्लाइट में भी कर पाएंगे भुगतान