Alcohol : शराब पीने के बाद क्यू होता हैं सिरदर्द, जाने वजह
New Delhi : शराब में मौजूद कई कैमिकल आपकी सेहत पर घातक प्रभाव डाल सकते हैं। लंबे समय तक शराब पीना दिल, लिवर और शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन शराब पीने के तुरंत बाद आपको कुछ समस्याएं होने लगती हैं, जैसे थकान, तनाव और सिरदर्द। शराब पीने के बाद सिर दर्द एक आम समस्या है। हम आज आपको शराब पीने के बाद सिर दर्द क्यों होता है, तो चलिए जानते हैं।
डिहाइड्रेशन की समस्या
अक्सर शराब पीने के बाद लोगों को बार-बार पेशाब आता है। शराब में एथेनॉल कैमिकल मौजूद होता है जिससे आपको बार-बार पेशाब की समस्या होती है। ऐसे में जब कोई इंसान शराब पीने के बाद बार-बार पेशाब जाता है तो इससे उसकी बॉडी डिहाइड्रेट का शिकार हो जाती है। जिसके कारण आपको सिरदर्द की समस्या होती है।
नसों के उत्तेजित होने की वजह
शराब पीने के बाद वासोडिलेशन दिमाग की कुछ नसों को उत्तेजित देता है। जिसके कारण आपके सिर में दर्द हो सकता है। ऐसे में जब शराब का प्रभाव आपको नसों पर पड़ता है, तो इंसान को तेज सिरदर्द की समस्या हो सकता है।
ब्लड वाहिकाओं के चौड़ा होने की वजह
शराब में एथेनॉल वासोडिलेशन मौजूद होता है जोकि सिरदर्द की वजह बन सकता है। ये वो स्थिति होती है, जिसमें रक्त वाहिकाएं चौड़ी होने लगती हैं जिससे आपके सिर में दर्द हो सकता है।
हार्मोनल बदलाव होने के कारण
शराब पीने के बाद इंसान के दिमाग में मौजूद रसायन और हार्मोन प्रभावित हो जाते हैं। ऐसे में हिस्टामाइन और सेरोटोनिन नाम का हार्मोन्स में उतार-चढ़ाव होता है। जिसके कारण सिर में दर्द पैदा हो सकता है।