home page

Alcohol news : इस राज्य में शराब का रेट 5 गुणा महंगा, 100 रूपए की बोतल के लगेंगे 500 रूपए

 | 
Alcohol news: In this state the rate of liquor is 5 times more expensive, a bottle of Rs 100 will cost Rs 500.

Saral Kisan News : यूं तो गोवा (Goa) जिक्र एक बड़े टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर देखा जाता है। न्यू ईयर के मौके पर भारत ही नहीं दुनिया भर के सैलानी गोवा आते हैं। और नए साल का जश्न मानते हैं। टूरिज्म के अलावा गोवा में सस्ती शराब के लिए भी बहुत फेमस है। यहां की राज्य सरकार शराब पर सबसे कम टैक्स वसूलती है। रिपोर्ट के अनुसार शराब पर सबसे अधिक टैक्स वसूलने वाले राज्य महाराष्ट्र और कर्नाटक हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के सर्वे के अनुसार जो शराब की बॉटल दिल्ली में 134 रुपये, कर्नाटक में 513 रुपये को मिलता है। उसी बोतल के लिए गोवा में मात्र 100 रुपये ही खर्च करने पड़ते हैं। इंटरनेशनल स्प्रिट्स एंड वाइंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार गोवा में रिटेल प्राइस का 49 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है। जबकि कर्नाटक में 83 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 71 प्रतिशत टैक्स रिटेल प्राइस पर लिया जाता है।

अलग-अलग टैक्स होने की वजह से प्रदेशों में शराब के एक ही बोतल की अलग-अलग कीमत होती है। उदाहरण के तौर पर ब्लैक लेबल को देख लें। दिल्ली में इस कंपनी के एक बोतल की कीमत 3100 रुपये है। जबकि मुंबई में यह 4000 रुपये है। बता दें, शराब को अब भी जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। राज्यों की आमदनी का एक बड़ा जरिया शराब पर लगने वाले टैक्स हैं।

ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम
 

Latest News

Featured

You May Like