home page

Alcohol Liquor : दुनिया की सबसे महंगी शराब, एक बोतल की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

दुनिया में एक से एक उच्च क्वालिटी की शराब है, लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया कि सबसे महंगी शराब कौन सी है और उसकी कीमत कितनी है,

 | 
Alcohol Liquor: The world's most expensive liquor, you will be shocked to know the price of one bottle.

Alcohol : कहते हैं न कि शौक बड़ी चीज होती है। जब किसी को किसी खास चीज का शौक चढ़ जाए तो वहां पैसे मायने नहीं रखता। ऐसी ही कुछ कहानी है दुनिया की सबसे महंगी दारू (world's most expensive liquor) की। वैसे तो दुनिया में एक से बढ़कर एक उच्च क्वालिटी की दारू मौजूद है लेकिन पीने वालों के अपने-अपने पसंदीदा ब्रांड भी हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि एक ऐसी भी दारू है जिसका नाम ही ‘द बिलिनेयर वोदका’ (‘The Billionaire Vodka’) है। इसकी कीमत इतनी है कि इसकी एक बोतल के लिए हम भारतीयों की सातों पुश्तों की जायदाद कम पड़ जाए।

मगर, पीने वाले इसे पीते हैं और दुनिया में इसके कद्रदानों की कमी नहीं है। हम जिस दारू की बात कर हैं उसे लियोन वेर्स कंपनी (Leon Vers Company) बनाती है। इस दारू का नाम ‘द बिलिनेयर वोदका’ है। यह दुनिया की चुनिंदा जगहों पर उपलब्ध है। इसकी एक बोतल की कीमत मात्र 3.7 मिलियन डॉलर है। इसे भारतीय रुपए में कंवर्ट करें तो यह रकम 30 करोड़ 36 लाख रुपए बैठती है। दरअसल, दारू पीने के साथ-साथ फील करने की चीज है।

यह वोदका वाकई दुनिया में सर्वश्रेष्ठ किस्म की है। इसको बनाने की पूरी प्रक्रिया ही बेहद खास है। इसमें इस्तेमाल किया गया पानी दुनिया का सबसे स्वच्छ पानी है। इस पानी को करोड़ों रुपए के हीरे से स्वच्छ किया जाता है। इसके अलावा इसमें इस्तेमाल किए जाने वाली रेसिपी को आज तक सीक्रेट रखा गया है। दारू के साथ एक और बेहद अहम चीज होती है उसकी पैकिंग। इस वोदका की पैकिंग अद्भुत है। इसे हीरे जड़े बोलत में पैक किया गया है। इसकी बोतल को किसी अरबपति शहजादी की तरह सजाया गया होता है। इसमें हीरे-जवाहरात की भरमार होती है। कंपनी इस वोदका की पैकिंग पर करोड़ों रुपए खर्च करती है।

ये पढ़ें : Highway से कितनी कमाई कर रही सरकार, 9 साल में इतने गुना बढ़ गई इनकम

Latest News

Featured

You May Like