home page

अजमेर रोडवेज ने बस स्टैंड से सीमावर्ती गांवों-कस्बों के लिए बसों के फेरे किए बंद, ग्रामीण हुए परेशान

Rajasthan Roadways : राजस्थान रोडवेज के फैसले के पास गांव और कस्बे के लोगों को बड़ी परेशानी आपका सामना करना पड़ेगा। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केंद्रीय बस स्टैंड से अब गांव और कस्बों रुटों के लिए रोडवेज बसों के फेरे बंद कर दिए है। 

 | 
अजमेर रोडवेज ने बस स्टैंड से सीमावर्ती गांवों-कस्बों के लिए बसों के फेरे किए बंद, ग्रामीण हुए परेशान

Ajmer News : राजस्थान के अजमेर में राजस्थान राज्य परिवहन निगम ने केंद्रीय बस स्टैंड से ग्रामीण इलाकों चलने वाली रोडवेज बसों को बंद कर दिया है। इन बसों का संचालन बंद हो जाने से लोगों को आने-जाने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अजमेर के पेरीफेरी क्षेत्र मैं चलने वाली रोडवेज बसें भी बंद कर दी गई है। आम जनता को आवागमन में दिक्क़त के साथ-साथ रोडवेज को भी आए दिन लाखों रुपए का घाटा पहुंच रहा है। 

निजी साधनों का प्रयोग मंहगा 

अब लोगों को गांव के शहर में आने-जाने के लिए निजी साधनों का प्रयोग करना पड़ता है. बता दे की जवाहर स्कूल, टोडरमल मार्ग, चौपाटी और जयपुर रोड आदि इलाकों में बने अस्थाई पर सदों पर बसों तक पहुंचाना पड़ता है.

रोडवेज बसों के फेरे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के केन्द्रीय बस स्टैंड से सीमावर्ती गांवों-कस्बों के लिए बंद कर दिए गए हैं। जबकि शटल सेवा के फेरे आधे रह गए हैं, कुछ स्थानों के लिए दिन में सिर्फ एक बस है। इससे रोडवेज को राजस्व का नुकसान हो रहा है।निजी बस ऑपरेटर्स मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं। सवारियों को कहीं भी उतार दिया जाता है। निजी बस ऑपरेटर्स बसों को अपनी सुविधानुसार चलाते हैं।

ये हैं हालात 

अजमेर डिपो में कम से तीस से चालीस बसों की कमी है। ग्रामों में, विशेष रूप से अप डाउनर्स और सरकारी सेवा में काम करने वाले लोगों के लिए निजी बसें एकमात्र विकल्प हैं।

अजमेर डिपो

रूपनगढ़ – पनेर, झाक, सीकर लोकल, अंराई वाया भोगादीत, नसीराबाद, पुष्कर, किशनगढ़। इन सड़कों पर कुछ बसें ही चल रही हैं। किशनगढ़ में बस पांच फेरे की जगह एक फेरा लगाती है। शेष स्थानों पर बसें बिल्कुल बंद हैं।

अजयमेरू डिपो

केकडी, मसूदा, गोविंदगढ़ में एक-एक फेरे, मालपुरा में चार फेरे चल रहे हैं। कादेड़ा,श्रीनगर, रामसर, बोराड़ा, पीसांगन मार्ग पर बसें बंद की जा चुकी हैं।

Latest News

Featured

You May Like