home page

Ajab Gajab : महिला ने खोजे 77 भाई बहन, पिता निकला असली Casanova

Aajab Gajab News : एक वेबसाइट पर अपनी कहानी शेयर करते हुए ये महिला बताती है की वो अपने पिता को ढूंढ रही थी और पिता को खोजते खोजते उसे उसके 77 भाई बहन मिल गए , क्या है ये मामला, आइये नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं
 | 
Ajab Gajab: Woman finds 77 siblings, father turns out to be real Casanova

Saral Kisan : परिवारों में अक्सर ऐसे कुछ राज होते हैं जिनके खुलने पर एकाएक रिश्ते और माहौल सबकुछ बदल जाता है. हाल में एक महिला को भी अपने परिवार के ऐसे राज के बारे में पता चला कि उसका दिमाग घूम गया.

अमेरिका के ओहियो में क्लीवलैंड की शीना हॉलैंड-डोलन अपने माता पिता की इकलौती बेटी थी.लेकिन 20 साल की उम्र में उसे मालूम हुआ कि जब उसके माता पिता लंबे समय तक बच्चे कंसीव नहीं कर पा रहे थे तो उन्होंने इसके लिए दूसरा रास्ता निकाला था. उन्होंने एक स्पर्म डोनर की मदद ली थी. ये जानकर वह शॉक्ड रह गई.

ऐसे में वह अपने असली पिता को ढूंढने की कोशिश करने लगी. उसने वेबसाइट 23andme.com से बात की. इसकी मदद से उन्हें कोई मिला जिसने बताया कि वह जानता है कि उसके पिता कौन थे.जब महिला ने आगे जानने की कोशिश की तो मालूम हुआ कि वह अपने पिता के 77 बच्चों में से 47वीं संतान है.ये बहुत ज्यादा अजीब था लेकिन बाद में उसे मालूम हुआ कि दरअसल उसके असली पिता एक प्रोफेश्नल स्पर्म डोनर थे.

शीना के बड़े सौतेले भाई कियानी अरोयो ने उसके अधिक से अधिक भाई-बहनों को ढूंढने के लिए एक फेसबुक ग्रुप बनाया. इसके जरिए शीना को पता चला कि उसके पिता एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए कॉलेज में ही स्पर्म डोनर बन गए थे. हालांकि अब शीना ने अपने अनोखे फैमिली बैकग्राउंड को अपना लिया है. अब तक उसके 77 सौतेले भाई-बहनों की पुष्टि की गई है.

 उसने कहा कि उसके सभी भाई-बहन अलग- अलग तरह के और अलग- अलग उम्र के हैं. कुछ मिलना जुलना पसंद करते हैं तो कुछ दूर रहना पसंद करते हैं.उन्होंने कहा- जब भी वह किसी नए भाई-बहन से मिलती है तो वह उनमें खुद से समानताएं खोजती है.

उन्होंने ये भी कहा कि मुझे थोड़ी चिंता होती है कि अगर मैं बच्चे पैदा करती हूं, तो मुझे उन्हें पहले से चेतावनी देनी होगी कि उन्हें अपना पार्टनर चुनते समय बहुत सावधान रहें. क्योंकि उनके बहुत से करीबी रिश्तेदार हैं

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस रूट पर चलने वाली वंदे भारत में हुआ बड़ा बदलाव, लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

Latest News

Featured

You May Like