home page

Ajab Gajab : देवर के लिए सड़क पर भीड़ी 2 भाभियाँ, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

love affair : आपने शायद सुना होगा कि एक लड़का एक लड़की के लिए संघर्ष करता था, लेकिन यह मामला बिल्कुल अलग है। यहां पर एक देवर के लिए दो भाभियाँ बीच सड़क पर भीड़ गईं और फिर बीच सड़क पर एक बड़ा शो हुआ। 


 

 | 
Ajab Gajab: 2 sisters-in-law gathered on the road for brother-in-law, high voltage drama happened

Ajab Gajab : बिहार के नालंदा जिले में देवर-भाभी के प्रेम की एक अनोखी कहानी सामने आई है। दरअसल, गुरूवार को नालंदा जिले के हिलसा में देवर से शादी करने के लिए सड़क पर दो भाभियां एक दूसरे से भिड़ गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान, हिलसा अधिवक्ता परिसर में लात घूसे चले।

ये भी पढ़ें - UP Bijli Bill Yojana :बिजली बिल से हो रहे परेशान लोग उठाएं सरकार की इस याेजना का फायदा 

वास्तव में, यह मामला हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा अधिवक्ता संघ क्षेत्र का है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। बीच-बचाव करने के लिए मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मामले को शांत कराया है। महेंद्र पासवान हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव का निवासी है और उसके तीन पुत्र हैं। सुबोध पासवान, मैनेजर पासवान एवं हीरेन्द्र पासवान.

बताया जाता है कि महेंद्र पासवान के तीनों बेटों में से बड़े और मंझले बेटे की शादी हो चुकी है. जबकि छोटा बेटा कुंवारा था. बड़े बेटे और मंझले बेटे को 3-3 संतान है. कुछ समय पूर्व मंझले बेटे की मौत बीमारी की वजह से हो चुकी है. इधर विधवा भाभी से शादी के लिए दोनों परिवार के बीच सहमति बनी गुरुवार को दोनों परिवार कोर्ट मैरिज करने हिलसा कोर्ट पहुंचा, तभी इस शादी का विरोध करने हरेन्द्र पासवान की बड़ी भाभी आ गई.

ये भी पढ़ें - UP सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को एक गलती की नहीं मिलेगी 2 बार सजा, ज्यादा जानिए 

इस दौरान वह भी अपने देवर से शादी करने की जिद्द करने लगी. इसके बाद देखते ही देखते वहां मौजूद महिलाएं आपस मे भीड़ गई. दोनों परिवार हाथापाई पर उतर आए और अधिवक्ता संघ परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि हरेन्द्र पासवान का बड़ा भाई नशेड़ी है. वह घर के जिम्मेवारियों का निर्वहन नहीं करता है. ऐसे में छोटा भाई ही बड़ी भाभी को जीविकोपार्जन के लिए पैसा देता था, जब युवक की बड़ी भाभी को यह पता चला कि हरेन्द्र की शादी होने वाली है तो उसने कोर्ट पहुंच  कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया.

जानकारी के अनुसार हिलसा अधिवक्ता संघ परिसर में स्थित शिव मंदिर में मंझले भाई की पत्नी हेमंती देवी की शादी हीरेन्द्र पासवान के साथ नोटरी राम सागर प्रसाद के द्वारा कराई गई. वहीं इस मामले में हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.

Latest News

Featured

You May Like