Ajab Gajab : देवर के लिए सड़क के बीच भीड़ी 2 भाभियाँ, दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा
New Delhi : बिहार के नालंदा जिले से देवर-भाभी के बीच के प्रेम की कहानी का अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल नालंदा जिले के हिलसा में गुरूवार को देवर से शादी के लिए दो भाभियां एक दूसरे से बीच सड़क पर भिड़ गईं, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान हिलसा अधिवक्ता परिसर में जमकर चले लात घूसे चले.
दरअसल यह मामला हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा अधिवक्ता संघ परिसर का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया है. हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के रहने वाले महेंद्र पासवान के तीन पुत्र है. सुबोध पासवान, मैनेजर पासवान एवं हीरेन्द्र पासवान.
बताया जाता है कि महेंद्र पासवान के तीनों बेटों में से बड़े और मंझले बेटे की शादी हो चुकी है. जबकि छोटा बेटा कुंवारा था. बड़े बेटे और मंझले बेटे को 3-3 संतान है. कुछ समय पूर्व मंझले बेटे की मौत बीमारी की वजह से हो चुकी है. इधर विधवा भाभी से शादी के लिए दोनों परिवार के बीच सहमति बनी गुरुवार को दोनों परिवार कोर्ट मैरिज करने हिलसा कोर्ट पहुंचा, तभी इस शादी का विरोध करने हरेन्द्र पासवान की बड़ी भाभी आ गई.
इस दौरान वह भी अपने देवर से शादी करने की जिद्द करने लगी. इसके बाद देखते ही देखते वहां मौजूद महिलाएं आपस मे भीड़ गई. दोनों परिवार हाथापाई पर उतर आए और अधिवक्ता संघ परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बताया जा रहा है कि हरेन्द्र पासवान का बड़ा भाई नशेड़ी है. वह घर के जिम्मेवारियों का निर्वहन नहीं करता है. ऐसे में छोटा भाई ही बड़ी भाभी को जीविकोपार्जन के लिए पैसा देता था, जब युवक की बड़ी भाभी को यह पता चला कि हरेन्द्र की शादी होने वाली है तो उसने कोर्ट पहुंच कर इसका विरोध करना शुरू कर दिया.
जानकारी के अनुसार हिलसा अधिवक्ता संघ परिसर में स्थित शिव मंदिर में मंझले भाई की पत्नी हेमंती देवी की शादी हीरेन्द्र पासवान के साथ नोटरी राम सागर प्रसाद के द्वारा कराई गई. वहीं इस मामले में हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है.
ये पढ़ें : Bihar में यहां विभाग से ज्यादा चतुर निकले बिजली उपभोक्ता, नए मीटर से ही कर रहे चोरी