home page

बिहार में स्टील के सुपरस्ट्रक्चर से बनेगा अगुवानी पुल, देवघर फोरलेन से जुड़ेगी नई सड़क

Sultanganj Deoghar Kanwar Route : निर्माण के दौरान बार-बार गिरने वाला अगवानी पुल अब गांधी सेतु की तर्ज पर बनेगा जिसमें स्टील सुपर स्ट्रक्चर होगा। सोमवार को सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन करने आए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसकी घोषणा की।
 | 
बिहार में स्टील के सुपरस्ट्रक्चर से बनेगा अगुवानी पुल, देवघर फोरलेन से जुड़ेगी नई सड़क

Sultanganj Deoghar Kanwar Route : निर्माण के दौरान बार-बार गिरने वाला अगवानी पुल अब गांधी सेतु की तर्ज पर बनेगा जिसमें स्टील सुपर स्ट्रक्चर होगा। सोमवार को सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम में श्रावणी मेले का उद्घाटन करने आए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसकी घोषणा की। पूर्व में नगर विकास मंत्री रहते हुए सुल्तानगंज को दी गई परियोजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें लीड पुल भी 2014 से बन रहा है, लेकिन अभी अधूरा है। अब इसे पटना के गांधी सेतु की तर्ज पर स्टील सुपर स्ट्रक्चर से बनाया गया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि सुल्तानगंज से तारापुर तक नई सड़क बनेगी।  देवघर से फोर लेन जोड़ा जाएगा, ताकि कांवरियों को शहर में प्रवेश न करना पड़े और 105 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा उनके लिए सुविधाजनक हो। उन्हें आसानी हो। इसके लिए बुडको से बात की गई है। सम्राट चौधरी ने एक बार फिर भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने की बात कही और दावा किया कि यहां से उड़ानें संचालित होंगी। उन्होंने सुल्तानगंज नगर परिषद को 2014 में दी गई योजनाओं को पूरा करने को कहा। 

नमामि गंगे घाट पर श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर तक कांवरियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। कार्यक्रम में केंद्रीय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप पीओ जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे।

Latest News

Featured

You May Like