home page

Agriculture News : इस राज्य के किसानों को 6 नहीं 12 हजार की मिलती है आर्थिक मदद, जानिए योजना

PM Kisan Yojna : प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक 15 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. बता दें कुछ राज्यों में किसानों को 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिल रही है. इसके पीछे की वजह हम आपको बताएंगे.
 | 
Agriculture News: Farmers of this state get financial help of not Rs 6,000 but Rs 12,000, know the scheme

Saral Kisan : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलते हैं. किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन-तीन किस्तों में दी जाती है. फिलहाल, किसानों के खाते में अब तक 15 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. बता दें कुछ राज्यों में किसानों को 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिल रही है. इसके पीछे की वजह हम आपको बताएंगे.

महाराष्ट्र के किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये पहले की तरह मिलते रह हैं. साथ ही नमो शेतकारी सम्मान निधि योजना के तहत भी 6 हजार रुपये मिल रहे हैं. कुल मिलाकर महाराष्ट्र में किसानों को सालाना 12 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए चाहिए ये पात्रता

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी को महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए. साथ ही किसानों के पास अपना खुद की जमीन होनी चाहिए. आवेदक किसान को महाराष्ट्र के कृषि विभाग में रजिस्टर्ड होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक किसान का बैंक खाता होना अनिवार्य है जो कि आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

महाराष्ट्र के अलावा मध्य प्रदेश में किसानों को पीएम किसान योजना के अलावा किसान कल्याण स्कीम के तहत भी 4 हजार रुपये मिलते हैं. हालांकि, शिवराज सिंह चौहान ने ये राशि 4 हजार से 6 हजार रुपये करने की घोषणा की थी. अगली किस्त से किसानों को 4 की जगह 6 हजार रुपये मिलने लगेंगे. कुल मिलाकर मध्य प्रदेश के किसानों को भी 12 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

यहां कर सकते हैं, किसान संपर्क

पीएम किसान योजना संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में दुरुस्त होगी 2 हजार किमी. सड़कें, इस महीने में मिलेगी 3300 करोड़ के कार्यो को मंजूरी

Latest News

Featured

You May Like