home page

Agra News : मोबाइल ने युवक की बचाई जान, वजह कर देगी हैरान

UP news : आगरा में एक मोबाइल ने एक लड़के की जान बचाई, यह सुनकर यकीन नहीं होता, लेकिन यह सच है कि मोबाइल कुछ जगहों पर हमारी जान बचाता है।  आइए देखें कि इस युवा की जान कैसे बच गई। 

 | 
Agra News: Mobile saved the life of a young man, the reason will surprise you

Saral Kisan : आगरा में एक चौंकाने वाली घटना हुई है। वास्तव में, एक मोबाइल फोन ने युवक को बचाया है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि मोबाइल फोन कैसे जीवन बचाता है? लेकिन आप पूरी घटना जानकर हैरान हो जाएंगे कि कैसे युवक की शर्ट की जेब में रखा मोबाइल फोन उसे बचाने में सक्षम था। “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय” वाली कहावत फिर से सही साबित हुई है। पूरा मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का है, जहां मंगलवार को हुई दुर्घटना में एक युवक की जान बच गई।

घटना राजेश्वर मंदिर के पास गली नंबर चार में रहने वाले विशाल की उपाध्याय टेंट हाउस के नाम से दुकान है. विशाल अपने चाचा श्रीनिवास के साथ राजेश्वर मंदिर के पास गोपी नगर कालोनी में अपने प्लॉट पर गया हुआ था . विशाल के परिजनों ने बताया कि सामने रहने वाला दिनेश पाठक ने उन्हें रोक लिया. वे लोग विशाल और श्रीनिवास के अपने घर के सामने से निकलने को लेकर एतराज करने लगे. विशाल, श्रीनिवास और दिनेश पाठक में इस दौरान मामूली विवाद शुरू हुआ. यह विवाद इतना बढ़ की नौबत झगड़े और तक पहुंच गई. गुस्साए दूसरे पक्ष ने तमंचे से फायर कर दिया.

बाल -बाल बची बुजुर्ग की जान

विशाल उपाध्याय का कहना है कि आरोपी पक्ष ने मारपीट के दौरान तमंचे से फायर कर दिया . गोली उनके पिता श्रीनिवास के सीने में लगी. गनीमत रही कि जिस जगह पर गोली लगी वह दिल के बहुत नजदीक थी और शर्ट की ऊपरी जेब में मोबाइल होने की वजह से गोली सीधे मोबाइल फोन पर टकराई .जिससे मोबाइल की डिस्प्ले चकनाचूर हो गया पिता श्रीनिवास की शर्ट की ऊपरी जेब में मोबाइल फोन नहीं होता तो गोली सीधे दिल के आर पार हो जाती और मौके पर ही जान जा सकती थी. फिलहाल दोनों  का इलाज चल रहा है और इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ये पढ़ें : गाडियों पर लाल-नीली बत्ती और सायरन वाले हो जाएं सतर्क, घर मिलेगा सीधा चालान

Latest News

Featured

You May Like