home page

सीकर से शुरू हुई चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए AC बसें, किराए में मिलेगी छूट

Rajasthan Roadways : राजस्थान से हरियाणा की राजधानी और देश की राजधानी दिल्ली आना-जाना अब आसान होने वाला है. राजस्थान के सीकर जिले से चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए एयर कंडीशनर वाली बसों का संचालन सेवा शुरू कर दिया गया है. यात्रियों को इस फैसले के बाद बड़ी राहत मिली है. 

 | 
सीकर से शुरू हुई चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए AC बसें, किराए में मिलेगी छूट

Rajasthan News : राजस्थान के सीकर जिले से  राजस्थानी दिल्ली और चंडीगढ़ आने जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी वाली खबर है. प्रदेश के सीकर डिपो से पहली बार राजधानी दिल्ली और चंडीगढ़ मार्ग पर एयर कंडीशनर वाली बसों का संचालन किया जाएगा. इन बसों में खास यात्रियों को 50 फिसदी तक कम किराये में रियायत भी दी जाएगी। बीते गुरुवार को इन बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. दिल्ली और चंडीगढ़ रूट पर इन बसों के स्टॉपेज कम होंगे जिससे यात्रियों का सफर कम समय में तय होगा.  यात्रियों का कम से कम 30 मिनट का समय यात्रा का बच जाएगा. इन बसों में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को किराए में 50 फ़ीसदी तक की छूट दी जाएगी.

यह अधिकारी रहे मौजूद

इटीआईएम प्रभारी सुनील फगेड़िया, अनुबंधित बस इंचार्ज दिग्विजय सिंह, नटवरलाल शर्मा, भवानीसिंह खींचड़, किशोर सिंह भाटी, बनवारी रूलानिया, नत्थू सिंह और महेंद्र भूकर ने बसों को हरी झंडी दी। लबी दूरी की बसों को चलाने के लिए सीकर डिपो को चार वातानूकूलित बसें दी गई हैं।

इस प्रकार होगें रूट 

सुबह सवा छह बजे सीकर डिपो से चंडीगढ़ के लिए एयर कंडीशनर बस बस रवाना होगी। वह नवलगढ़, झुंझुनू, राजगढ़, हिसार से निकलकर शाम सवा छह बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। अगले दिन सुबह सात बजे चंडीगढ़ से सीकर रवाना होगा। सुबह सवा छह बजे दूसरी एसी बस व सवा दस बजे तीसरी बस दिल्ली जाएगी। पहली बस दोपहर एक बजे उदयपुरवाटी, नीमकाथाना और कोटपूतली से दिल्ली पहुंचेगी, जबकि दूसरी बस शाम पांच बजे दिल्ली पहुंचेगी। उसी दिन शाम पांच बजे ये बस दिल्ली से रवाना होगी, और उसी दिन शाम साढ़े सात बजे दूसरी बस सीकर के लिए रवाना होगी। इन बसों की सफलता के बाद वातानुकूलित बसों को दूसरे रास्ते पर चलाया जाएगा। दिल्ली से चंडीगढ़ तक एयर कंडीशनर बस का किराया 592 रुपये है। एयर कंडीशनर बस का चंडीगढ़ मार्ग पर 919 रुपए तय किया गया है।

Latest News

Featured

You May Like