home page

उत्तर प्रदेश के इस शहर में 5 एकड़ में बसाई जा रही नए दौर की सोसायटी

Property in Gorakhpur : सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यूपी के शहर में पांच एकड़ में हाई टेक सोसायटी बसाई जा रही है। फ्लैट खरीदने वालों का इस सोसायटी में हर प्रकार की सुविधा मिलेगी। जो शायद आपने पहले कहीं नहीं देखी होगी।
 | 
New age society being set up on 5 acres in this city of Uttar Pradesh

Saral Kisan : यूपी के गोरखपुर में फ्लैट खरीदने का प्‍लान बना रहे हों तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए। गोरखपुर विकास प्राधिकरण जल्द ही पांच एकड़ में ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना लांच करने वाला है।

तारामंडल क्षेत्र में ओपेन एयर थियेटर के पास इस परियोजना में थ्री बीएचके और फोर बीएचके फ्लैट होंगे। यह परियोजना जीडीए की पहली ग्रुप हाउसिंग परियोजना होगी जिसका निर्माण मिवान तकनीक पर किया जाएगा। परियोजना पर तकरीबन 326 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

यह गोरखपुर विकास प्राधिकरण की सबसे ऊंची आवासीय परियोजना होगी। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। परियोजना में 300 फ्लैट थ्री बीएचके के होंगे।

इसके अलावा 180 फ्लैट फोर बीएचके के होंगे। इसमें बेसमेंट और सतह पर पार्किंग का इंतजाम होगा। पार्क और लिफ्ट की सुविधा भी रहवासियों को मिलेगी। नए दौर के हिसाब से क्लब, स्वीमिंग पूल और हर फ्लैट के साथ सर्वेंट क्वार्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यानी आपके कंफर्ट को ध्‍यान में रखते हुए यहां तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

बेसमेंट के अलावा भूतल समेत 15 मंजिला टावर का निर्माण होगा। सनद रहे कि प्राधिकरण ने बौद्ध संग्रहालय और प्राणी उद्यान की की चहारदिवारी के बीच करीब सात एकड़ जमीन पर ग्रीन वुड अपार्टमेंट साल 2021 के आखिर में लांच करने की कोशिश की थी। लेकिन तब यह परियोजना सिरे नहीं चढ़ सकी थी।

अब एक बार फिर जीडीए ने इसकी तैयारी शुरू की है। साथ ही यह दावा भी है कि यहां रहने वालों के आराम और अच्‍छी लाइफ स्‍टाइल के लिहाज से यह परियोजना अत्‍याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।

क्‍या बोले जीडीए उपाध्‍यक्ष

जीडीए उपाध्‍यक्ष आनंद वर्द्धन ने कहा कि ग्रीनवुड के नाम से तारामंडल क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग योजना लांच करने की योजना बनाई जा रही है। इसका निर्माण मिवान तकनीक से किया जाएगा। सभी आधुनिक नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ये पढ़ें : Greater Noida से Delhi के लिए चलाई जाएगी डायरेक्ट मेट्रो, मैजेंटा लाइन पर बनेंगे नए स्टेशन

Latest News

Featured

You May Like