home page

उत्तर प्रदेश में अब यहां 6000 एकड़ में बसेगा नया शहर, इस रेट पर होगा जमीन अधिग्रहण

यूपी में यहां छ हजार एकड़ में नया शहर बसाया जाएगा। आपको बता दें कि किसानों से सहमति बनाने के लिए जीडीए, राजस्व और विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग
 | 
Now a new city will be built on 6000 acres here in Uttar Pradesh, land will be acquired at this rate

UP News : गोरखपुर शहर के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी छोर पर (पिपराइच-मानीराम) मॉडल सैटेलाइट सिटी (satellite city) के रूप में नया गोरखपुर (new gorakhpur) बसाने की योजना पर जीडीए अधिकारियों ने काम शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि इस योजना में टाउनशिप विकसित होने से जहां शहर का विस्तार होगा, वहीं लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीदें भी पूरी होंगी। अफसरों का दावा है कि गोरखपुर को नए ढंग का शहर ही नहीं, वहां सबकुछ नया ही मिलेगा..।

परियोजना में किसी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए किसानों की सहमति से ही कार्रवाई की जाएगी। शासन की ओर से चार सौ करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी होने के बाद योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी तेज कर दी गई है।

नया गोरखपुर की छह हजार एकड़ की परियोजना पर करीब 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होंंगे। पहली किस्त के रूप में शासन की ओर से बुधवार को इस योजना के लिए 400 करोड़ रुपये गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को मिले हैं। इस योजना में पांच लाख लोगों को बसाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कुल 24 गांवों में किसानों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी।

जलभराव से होंगे मुक्त, बाढ़ का नहीं रहेगा खतरा-

जीडीए से जुड़े लोगों का कहना है कि नया गोरखपुर के विस्तार के लिए उन जगहों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर जलभराव की स्थिति न हो। ऐसे क्षेत्रों को महत्व दिया जाएगा, जो बाढ़ से मुक्त हों। इसके लिए किसानों से ली जाने वाली जमीन नए रेट पर लेने की तैयारी है। हालांकि पूर्व में सर्किल रेट से चार गुना कीमत देने पर किसान राजी नहीं हुए थे, इसलिए नए सिरे से कार्रवाई करते हुए छह माह का बैनामा जुटाकर पूरे क्षेत्र में सर्वे कराया जाएगा।

इसके बाद ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी। किसानों से सहमति बनाने के लिए जीडीए, राजस्व और विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से गांवों में जाएंगे, ताकि किसी तरह की समस्या आगे न आए।

बनाए जाएंगे मॉल, मल्टीप्लेक्स, स्कूल और अस्पताल-

जीडीए अधिकारियाें के मुताबिक, नया गोरखपुर पूरी तरह से आधुनिक शहर होगा। इसमें पहुंच के रास्ते सुलभ होंगे। इस योजना में मल्टीप्लेक्स, मॉल, स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, कूड़ा प्रबंधन, सीवरेज, फुटपाथ, खेल के मैदान सहित अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना में सभी नागरिक सुविधाएं दी जाएंगी।

जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड का इंतजार-

जीडीए की नया गोरखपुर परियोजना को आगे बढ़ाने में जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड का कार्य मदद करेगा। जितना जल्द रिंंग रोड का काम शुरू होगा, उतनी ही जल्दी नया गोरखपुर आकार लेने लगेगा। माना जा रहा है कि इसका विस्तार रिंग रोड के आसपास होगा, ताकि इसके महत्व को बढ़ाया जा सके।

जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर (GDA Vice President Mahendra Singh Tanwar) ने कहा कि नया गोरखपुर के लिए किसानों की सहमति से जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, नया गोरखपुर पूरी तरह से अत्याधुनिक होगा।

Also Read: Road Safety Rule : सड़क पर बनी 2 पीली लाइन का क्या है मतलब, ज्यादातर को नहीं है पता

Latest News

Featured

You May Like