उत्तर प्रदेश में अब यहां 60 गांवों की 6 हजार एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर
UP New Town : यूपी सरकार ने जिला प्रशासन ने उप नगरीय संस्कृति यानी शहर के बीच शहर बसाने की दिशा में प्रयास पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बहुप्रतीक्षित नया गोरखपुर की परियोजना को जमीन पर उतारने की कवायद भी शुरू हो गई है. शहर से सटे 2 क्षेत्रों के 60 गांवों में लगभग 6 हजार एकड़ भूमि पर नया गोरखपुर बसाने की योजना है.
बता दें की गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को पहले ही भेजा जा चुका है. अब जिला प्रशासन की ओर से भी जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे शुरू करा दिया गया है.
नया गोरखपुर के लिए बरगदवा रोड के कुछ गांवों के साथ ही गोरखपुर-टिकरिया-महराजगंज मार्ग पर करीब 25 गांवों को चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही पिपराइच और कुसम्ही क्षेत्र के करीब 35 गांव भी नया गोरखपुर में शामिल होंगे.
यूपी के गोरखपुर-टिकरिया-महराजगंज मार्ग के कुछ गांवों की सूची लेखपालों को दे दी गई है. अधिकतर गांव जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के नजदीक के हैं. लेखपालों ने यहां सर्वे भी शुरू कर दिया है. प्राधिकरण के मुताबिक, नया गोरखपुर में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
DM कृष्णा करुणेश ने कहा कि किसानों से मीटिंग कर अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी.. नया गोरखपुर के लिए शहर से सटे 50 से ज्यादा गांवों में सर्वे के लिए राजस्व टीम को जिम्मेदारी सौंप दी गई है.
ये पढ़े : Success Story:कौन हैं IAS सोनिया मीणा, जिनका नाम सुनकर काँपता है माफिया