home page

उत्तर प्रदेश में 60 गांवों की 6 हजार एकड़ जमीन पर बसाया जाएगा नया शहर, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण

UP में जल्दी ही इस बड़े शहर को बसाया जायेगा और सरकार ने इसके लिए ज़मीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया है l इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने 60 गांवों की ज़मीन को चुना है.

 | 
A new city will be established on 6 thousand acres of land in 60 villages in Uttar Pradesh, land acquisition will start soon

UP : गोरखपुर में उप नगरीय संस्कृति यानी शहर के बीच नया शहर बसाने की प्रकिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने नया गोरखपुर की परियोजना को जमीन पर उतारने की भह कवायद भी तेज कर दी है। शहर से सटे दो क्षेत्रों के 60 गांवों में करीब 6 हजार एकड़ भूमि पर नया गोरखपुर बसाया जाएगा।गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को पहले ही भेजा जा चुका है। अब जिला प्रशासन की ओर से भी जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे शुरू करा दिया गया है।

यहां बसेगा नया गोरखपुर

नया गोरखपुर के लिए बरगदवा रोड के कुछ गांवों के साथ ही गोरखपुर-टिकरिया-महराजगंज मार्ग पर करीब 25 गांवों को चिह्नित किया गया है। इसके साथ ही पिपराइच और कुसम्ही क्षेत्र के करीब 35 गांव भी नया गोरखपुर में शामिल होंगे।

शुरू हुआ सर्वे

वहीं, गोरखपुर-टिकरिया-महराजगंज मार्ग के कुछ गांवों की सूची लेखपालों को दे दी गई है। अधिकतर गांव जंगल कौड़िया-जगदीशपुर फोरलेन बाईपास के आसपास के हैं। लेखपालों ने यहां सर्वे भी शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के मुताबिक, नया गोरखपुर में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। उम्मीद है की बुधवार को पेश होने वाले प्रदेश सरकार के बजट में नया गोरखपुर की मंजूरी की भी घोषणा हो सकती है।

जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

डीएम कृष्णा करुणेश ने कहा कि नया गोरखपुर के लिए शहर से सटे 50 से अधिक गांवों में सर्वे के लिए राजस्व टीम को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। किसानों से बातचीत कर अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनने वाली इस नई रेल लाइन का रास्ता साफ, 500 गावों की जमीन से गुजरेगी पटरी

 

Latest News

Featured

You May Like