home page

उत्तर प्रदेश में यहां बनेगा नया 6 लेन ग्रीन हाईवे, शुरू हुआ निर्माण कार्य, इन शहरों मिलेगा फायदा

हरियाणा के फरीदाबाद से उत्तर प्रदेश ( UP ) के नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए ग्रीन हाइवे का निर्माण अब कई जगहों पर शुरू हो गया है। फरीदाबाद में सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट तक 6 लेन ग्रीन हाइवे बनेगा। हाइवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।
 | 
New 6 lane green highway will be built here in Uttar Pradesh, construction work started, these cities will get benefit

Saral Kisan, UP : उत्तर प्रदेश में नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बनाया जाने वाले ग्रीन हाइवे का निर्माण अब कई जगहों पर शुरू कर दिया गया है। हाइवे के रूट पर पड़ने वाले कई जगह पर अंडरपास बनने लगे हैं। फरीदाबाद में सेक्टर-65 से जेवर एयरपोर्ट तक सिक्स लेन ग्रीन हाइवे बनना है। हाइवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू होकर KGP एक्सप्रेसवे व यूपी में यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचेगा।

फरीदाबाद में ग्रीन हाइवे 12 गांवों से होकर गुजर रहा है। जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। एक साल पहले रोड का निर्माण करने के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है। अब धीरे-धीरे काम को गति देने का काम किया जा रहा है। हाइवे के रूट मास्टरप्लान के तहत विकसित होने वाले सेक्टरों से होकर गुजर रहा है। मास्टरप्लान 2031 के अंदर पड़ने वाले एरिया में ग्रीन हाइवे को एलिवेटेड बनाने की योजना है। इसके आगे के हिस्से में मिट्टी का पुश्ता बनाकर सड़क तैयार की जाएगी।

इस हिस्से में जहां पर गांवों को आपस से जोड़ने वाली सड़कें व खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते हैं, उनके ऊपर अंडरपास बनाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। इसके लिए जगह-जगह काम शुरू किया जा रहा है।

यहां भी शुरू हुआ निर्माण

पिछले दिनों मोहना गांव के पास अंडरपास बनाने का काम शुरू किया गया है। अब गांव नरहावली व महमदपुर को जाने वाली सड़क के ऊपर भी अंडरपास बनाने के काम शुरू कर दिया गया है। यहां पर सीमेंट की दीवारें बनाने का काम चल रहा है। NHAI अधिकारियों का कहना है कि धीरे-धीरे काम को गति दी जा रही है। जल्द ही साइट पर काफी काम होता दिखाई देगा।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस ज‍िले को 8 नए विद्युत उपकेंद्र की मिली बड़ी सौगात, जमीन भी कर ली गई चिन्हित

Latest News

Featured

You May Like