home page

उत्तर प्रदेश में बिछेगा 4300 किलोमीटर लंबी सड़को का जाल, 2.50 लाख करोड़ का आएगा खर्च

UP News : यूपी में सड़कों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 4300 किलोमीटर की सड़क परियोजनाओं पर काम जल्द शुरू होगा। महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामली से गोरखपुर तक 659 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण, अलीगढ़ से बिजनौर तक कॉरिडोर और प्रयागराज से पटना तक 249 किलोमीटर लंबी नई सड़क शामिल हैं।

 | 
उत्तर प्रदेश में बिछेगा 4300 किलोमीटर लंबी सड़को का जाल, 2.50 लाख करोड़ का आएगा खर्च

UP Road Connectivity  : यूपी में सड़कों की कनेक्टिविटी बेहतर हो, इसके लिए प्रदेश के पश्चिमी छोर से लेकर पूर्वी छोर तक सड़कों का जाल बिछेगा। इसके अलावा कई राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार भी किया जाएगा। इसकी तैयारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय कर रहा है।

प्रदेश में करीब 2,100 किलोमीटर की सड़क परियोजनाओं पर जल्द काम शुरू होगा। इन सड़कों के निर्माण में 2.50 लाख करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होगी। इनमें से कई परियोजनाओं में बिडिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

शामली से गोरखपुर के बीच बनेगी सड़क

पश्चिमी छोर शामली से गोरखपुर के बीच 659 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क निर्माण के लिए 44,920 करोड़ की अनुमानित धनराशि खर्च होगी। परियोजना के लिए डीपीआर बिड्स भी मिल चुकी है।

ऐसे ही अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर के बीच एक सड़क कॉरिडोर विकसित किया जाएगा, जिसकी लंबाई 240 किमी होगी। अयोध्या और प्रयागराज के बीच को कम करने के लिए 212 किमी की नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर 20,000 करोड़ का खर्च आने की उम्मीद है।

प्रयागराज से पटना के बीच होगा नई सड़क

प्रयागराज-वाराणसी-आरा और पटना के बीच 249 किमी लंबा कॉरिडोर बनेगा। परियोजना पर 24,446 करोड़ की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। पूर्वांचल में सड़कों के जाल को और मजबूत करने के लिए गाजीपुर-जमानिया और सैय्यदराजा के बीच 2363 करोड़ की लागत से 42 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। गोरखपुर-किशनगढ़ और सिलिगुड़ी के बीच सड़क का निर्माण किया जाएगा।

इन परियोजनाओं पर भी होगा काम

  • आगरा-मोरैना-ग्लालियर-झांसी-सागर के बीच 188 KM लंबी सड़क
  • प्रयागराज-जबलपुर-नागपुर कॉरिडोर
  • 50 किलोमीटर लंबे प्रतापगढ़ बाईपास का निर्माण
  • प्रयागराज से दोहरीघाट के बीच 108 किलोमीटर सड़क
  • बाराबंकी-जरवल-बहराइच पर 38 किलोमीटर सड़क

Latest News

Featured

You May Like