home page

लखनऊ में तैयार हो रहा 15 मंजिल का बस अड्डा, यात्रियों के लिए सफर होगा आसान

UP News : योगी सरकार उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था पर लगातार काम कर रही है। सरकार का लक्ष्य प्रदेश में तेजी से सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है, साथ ही आधुनिक बस स्टेशन और हाईटेक रेलवे स्टेशन बनाना है, जिससे यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलें। 

 | 
लखनऊ में तैयार हो रहा 15 मंजिल का बस अड्डा, यात्रियों के लिए सफर होगा आसान

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को लेकर योगी सरकार निरंतर से प्रयास कर रही है. प्रदेश में तेजी से रोड इंफ्रास्ट्रक्चर और इसके अलावा हाईटेक रेलवे स्टेशन और आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कर कर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा मुहैया करवाना सरकार का लक्ष्य है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के किस जिले में 15 मंजिला हाईटेक बस अड्डा बनाया जाएगा. इस बस अड्डे का डिजाइन फाइनल हो गया है. इस बस अड्डे से 1200 बसों का संचालन किया जाएगा और निर्माण दो सालों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

डिजाइन तैयार

गोमती नगर में बनने वाले 15 मंजिला बस स्टेशन का डिजाइन तैयार हो गया है। निर्माण कार्य दो वर्ष में पूरा होगा। 1200 बसें इस स्थान से चलेगी। 60 हजार पर्यटकों को राहत मिलेगी। गोमतीनगर के विभूतिखंड में बनाया जा रहा रोडवेज का नया बस अड्डा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को खूबसूरती से टक्कर देगा। 15 मंजिला बस अड्डे में 1200 बस चल सकेंगे। 60 हजार यात्रियों को इससे राहत मिलेगी। 250 करोड़ रुपये का बस अड्डा दो वर्ष में बनाया जाएगा। बृहस्पतिवार को इसकी शानदार छवि फाइनल हो गई है।

पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन

प्रदेश भर में रोडवेज प्रशासन पीपीपी मॉडल पर बस स्टेशन बना रहा है। नया बस अड्डा विभूतिखंड में सिटी बस और रोडवेज बस कार्यशाला से मिलाकर बनाया जा रहा है। काम शुरू हो गया है। बस अड्डे का डिजाइन बहुत समय से चर्चा में था। अधिकारी कहते हैं कि यहां एयरपोर्ट की तरह सुविधाएं दी जाएंगी। 60 हजार वर्ग मीटर में गोमतीनगर स्टेशन के दूसरे प्रवेशद्वार की ओर बस अड्डा बनाया जा रहा है। इसमें सत्तर प्लेटफॉर्म और सोलह इलेक्ट्रिक बसों का स्थान होगा। 80 बसों के लिए पार्किंग स्थान होगा।

ये सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी

शॉपिंग मॉल, एटीएम, बैंक, 100 शौचालय, 750 वाहन पार्किंग, रेस्टरूम और एसी लाउंज नियंत्रण कक्ष, डाकघर, पुलिस चौकी, फूड प्लाजा, ये सुविधाएं यात्रियों को नया बस अड्डा में मिलेंगी। 

454 करोड़ रुपये से तीन बस स्टेशन बनाए जाएंगे 

PPP मॉडल पर बनाए जा रहे लखनऊ के तीन बल अड्डों पर कुल 454 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें अमौसी वर्कशॉप पर 154 करोड़, चारबाग बस अड्डे पर 50 करोड़ और विभूतिखंड बस अड्डे पर 250 करोड़ का खर्च आएगा।

Latest News

Featured

You May Like