home page

गोरखपुर के इस मेडिकल कॉलेज में बनेगा 150 बेड का ट्रामा सेंटर, मरीजों के लिए कई स्पेशल सुविधाएं

Gorakhpur News : गोरखपुर में 'बीआरडी मेडिकल कॉलेज' पर आने जाने वाले मरीज को एक और बढ़िया सौगात दी जाएगी। इस सौगात के अंतर्गत क्रिटिकल कंडीशन में आने वाले मरीजों को बीमारी के चलते बाहर रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह इसलिए क्योंकि मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी वार्ड के पास में 100 करोड रुपए की लागत से 150 बेड का मल्टीप्ल स्टोरी ड्रामा सेंटर बनाया जाना है।
 | 
गोरखपुर के इस मेडिकल कॉलेज में बनेगा 150 बेड का ट्रामा सेंटर, मरीजों के लिए कई स्पेशल सुविधाएं

UP News : यूपी के गोरखपुर जिले में 'बीआरडी मेडिकल कॉलेज' पर आने जाने वाले मरीज को एक और बढ़िया सौगात दी जाएगी। इस सौगात के अंतर्गत क्रिटिकल कंडीशन में आने वाले मरीजों को बीमारी के चलते बाहर रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह इसलिए क्योंकि मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी वार्ड के पास में 100 करोड रुपए की लागत से 150 बेड का मल्टीप्ल स्टोरी ड्रामा सेंटर बनाया जाना है।

इस मल्टीपल स्टोरी ट्रामा सेंटर को बनाने के लिए प्रशासन की ओर से मंजूरी दे दी गई है। यह ट्रामा सेंटर इतना हाईटेक होगा कि इसमें लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान 1200 स्क्वायर मीटर भूमि पर कुल 150 बेड के साथ यह ट्रामा सेंटर लेवल वन पर बनाया जाएगा। इसके अलावा इस केंद्र में गंभीर हालत में आए मरीजों के लिए स्पेशल बेड और बढ़िया सुविधा भी दी जाएगी।

बेड को दो तरह से किया जाएगा, तैयार

गोरखपुर जिले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कभी-कभी ऐसे मरीज आते हैं, जिनकी हालत बहुत गंभीर होती है और इसके चलते उनको आगे रेफर कर दिया जाता है, मगर अभी मेडिकल कॉलेज में बनने जा रहे मल्टीप्ल स्टोरी ट्रामा सेंटर में 150 बेड शामिल होंगे। जिसके अंदर 50 बेड आईसीयू के होंगे और 100 बेड गंभीर हालत में आने वाले मरीजों के लिए होंगे। जिनके ऊपर ऑक्सीजन क्षेत्र के साथ मॉनिटर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा स्ट्रोम सेंटर में अलग से डॉक्टर और स्टाफ के साथ है सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे की मशीन ने भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

इस केंद्र में बढ़िया सुविधा मिलेगी

गोरखपुर के इस मेडिकल कॉलेज में बहुत ही जल्द मल्टीप्ल स्टोरी ट्रामा सेंटर बनाया जाना है। जिसके अंदर पुराने ट्रामा सेंटर से बहुत ही बढ़िया सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा पुराने ड्रामा सेंटर में आईसीयू (ICU) के बिना 30 बेड आपातकालीन स्थिति में रखे गए हैं, और 10 बेड आईसीयू में रखे गए हैं। जिसमें प्रतिदिन 50 से 60 मरीज इलाज करवाने आते हैं।

इसके बनने से मरीजों को मिलेगा, उचित इलाज

इस दौरान बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर रामकुमार जायसवाल ने बताते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में लेवल वन के ट्रामा सेंटर को बनाने की मंजूरी प्रशासन द्वारा दे दी गई है। इस कार्य को पूरा करने के लिए पीडब्ल्यूडी (PWD) विभाग को काम सौंपा गया है। कैंपस में काफी खाली जगह होने के कारण यहां पर ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। इसके बनने से मरीजों को काफी राहत मिलने वाली है और अब मरीजों को आगे रेफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में इस ट्रामा सेंटर के बनने से मरीजों को उचित इलाज समय पर मिल सकेगा।

Latest News

Featured

You May Like