home page

प्रयागराज में 90 बीघा जमीन करवाई गई कब्जा मुक्त, अवैध निर्माण कार्यों पर चला बुलडोजर

Illegal Constructions :उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में विकास प्राधिकरण ने अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत तकरीबन 90 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त करवाया गया है।

 | 
प्रयागराज में 90 बीघा जमीन करवाई गई कब्जा मुक्त, अवैध निर्माण कार्यों पर चला बुलडोजर

Prayagraj Development Authority : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से बाबा का बुलडोजर गर्जा है। इस कार्रवाई में किसी व्यक्ति या विशेष पर नहीं हालांकि उन तमाम लोगों के अवैध निर्माणों पर चला है जो सरकार से बिना नक्शा पास कराए ही मकान बना रहे थे। इसी तरह प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने उन तमाम अवैध मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत तकरीबन 90 बीघा जमीन खाली कराई गई है।

प्रयागराज शहर के पश्चिमी इलाके के कटहुला में 90 बीघा भूमि  पर प्लाटिंग की गई और भूमि को बेच दिया गया था। जिन लोगों ने जमीन खरीदी उन्होंने इस पर अपना घर बनाना शुरू भी कर दिया। जिसकी जानकारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण को मिली तो उसे उन्होंने परिस्थिति का जायजा लिया तो जांच के दौरान ये पाया गया कि प्लाटो का  ले आउट प्यार नहीं किया गया है।  ऐसे में कार्रवाई करते हुए अवैध प्लाटों पर चल रहे निर्माण कार्य पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक  प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा इस भूमि को मेट्रो इनवेंचर प्राइवेट लिमिटेड, शिखर ग्रीन एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड, तथा कुछ अन्य किसानों से लेकर अवैध प्लाटिंग की गई है। इस मामले की जानकारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण को हुई इसके बाद प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी संजीव कुमार उपाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी टीम मौके पर पहुंची। जहां बहुत से प्लाटों पर बाउंड्री बनाई जा चुकी थी, और कुछ पर आगे का काम पूरा हो चुका था।

मकान का निर्माण कर रहे लोग नहीं दिखा पाए नक्शा

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जब मकान के मालिकों से मकान का नक्शा सहित अन्य कागज मांगे तो उनके पास कोई पेपर नहीं मिला।  जब लास्ट तक प्राधिकरण के सामने मकान का कोई भी कागज पेश नहीं किया गया इसके बाद अधिकारियों के आदेश पर बुलडोजर द्वारा 50 से ज्यादा मकानों को गिरा दिया गया।
 

Latest News

Featured

You May Like