home page

देश में बन रहा प्राइवेट रेलवे स्टेशन, 85 फीसदी काम पूरा, 2026 तक बनकर होगा तैयार

Indian Railway : महाराष्ट्र में स्थित अजनी रेलवे स्टेशन, जिसका निर्माण कार्य जनवरी 2026 के निर्धारित समय से 4 महीने पहले पूरा कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने दी है, जोकि इस स्टेशन के पुनर्निर्माण का काम कर रहा है। इस अजनी रेलवे स्टेशन का उपयोग नागपुर के सैटेलाइट स्टेशन के तौर पर किया जाता है।
 | 
देश में बन रहा प्राइवेट रेलवे स्टेशन, 85 फीसदी काम पूरा, 2026 तक बनकर होगा तैयार

Ajni Railway Station : भारत में एक और प्राइवेट रेलवे स्टेशन का पुननिर्माण तेजी से किया जा रहा है। यह महाराष्ट्र में स्थित अजनी रेलवे स्टेशन है। इसका निर्माण कार्य जनवरी 2026 के निर्धारित समय से 4 महीने पहले पूरा कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने दी है, जोकि इस स्टेशन के पुनर्निर्माण का काम कर रहा है। इस अजनी रेलवे स्टेशन का उपयोग नागपुर के सैटेलाइट स्टेशन के तौर पर किया जाता है। रेल मंत्रालय के अनुसार एक वैधानिक प्राधिकरण RLDA इस समय देश भर में 15 रेलवे स्टेशनों का निर्माण कार्य कर रहा है और अजनी इनमें से एक है। भारत का पहला रिडेवलप्ड प्राइवेट स्टेशन भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन है। जिसका उद्घाटन पहले ही किया जा चुका है।

निर्धारित समय से 4 महीने पहले पूरा होगा, काम

आरएलडीए (RLDA) के द्वारा बताया गया कि अजमेरी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का काम तय हुए निर्धारित समय से 4 महीने पहले जनवरी 2026 में पूरा कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में एक आधुनिक डिजाइन भी शामिल है। जिसके अंतर्गत ग्रीन बिल्डिंग का कंसेप्ट और दिव्यांगजन अनुकूल सुविधा इसमें शामिल है। प्राधिकरण के अनुसार इस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का उद्देश्य है। इसमें ब्राउनफील्ड योजना होने के बाद भी इसके सभी प्रारंभिक कार्य और उपयोगी स्थानांतरण पूरा कर दिया गया है। 

रेलवे स्टेशन का कार्य प्रगति पर

इस रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में आरएलडीए ने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी दोनों किनारो का निर्माण योजना के मुताबिक तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस स्टेशन पर प्रतिदिन 45000 यात्रियों के आवाजाही की योजना तैयार है। स्टेशन के ईस्ट साइड बिल्डिंग (जी+3) को नया बनाने के लिए डी-टाइप क्वार्टरों सुमित सभी मौजूदा सुविधाओं को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके पश्चात आरसीसी फ्रेम युक्त स्ट्रक्चर जी+3 को बनाने का काम तीसरी मंजिल तक पहुंच चूका है। इसी के साथ ब्लॉक और फिनिशिंग का काम अभी चल रहा है। इस दौरान टाइप 4th क्वार्टर (स्टिल्ट+7) के दो टावरों, फ्रेमयुक्त संरचनाओं का काम पूरा हो चुका है, लेकिन फिनिशिंग का काम अभी जारी है। इन क्वार्टर में तोड़े गए क्वार्टर ऑन के रहने वाले लोगों को जगह दी गई है।

इस स्टेशन के वेस्ट साइड बिल्डिंग की और यात्रियों की आवाजाही में बाधा ना आए, इसके लिए एक अस्थाई स्टेशन भवन बनाया गया है। इसके साथ ही पार्किंग एरिया को रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) की तरफ बढ़ाया गया है। इसके पश्चात आरएलडीए ने बताया कि दिन-रात मजदूर और मशीनरी की मदद से पाइलिंग का काम 85 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है, मगर 'पाइल कैप' का काम अभी जारी है।

Latest News

Featured

You May Like