राजस्थान में बनेंगे 8 नए ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेसवे, घंटों का सफर होगा मिनटों में तय, इन जिलों से गुजरेंगे रूट
Rajasthan News : भाजपा सरकार ने बजट में की गई घोषणा के अनुसार, राज्य में ढ़ाई हजार किलोमीटर एक्सप्रेस वे की डीपीआर बनाने के लिए धन की मंजूरी दी गई है। इन एक्लपिस-वे की डीपी आर करीब तीस करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। इन एक्सप्रेस की तस्वीर करीब एक साल में सामने आएगी। डीपीआर बनाने में कम से कम एक वर्ष का समय लगेगा। इसके बाद सरकार इन्हें बनाकर काम करेगी।
दिया कमारी ने बताया कि राज्य में आठ नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे लगातार बनाए जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे का निर्माण राज्य की आर्थिक वृद्धि को प्रेरित करेगा। तेज और सीधी कनेक्टिविटी की स्थापना से क्षेत्र में निवेदश बढ़ेगा और औद्योगिक विकास के नए अवसर पैदा होंगे।
8 एक्सप्रेस-वे की लम्बाई
प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे | एक्सप्रेस-वे लम्बाई |
कोटपूतली किशनगढ़ | 181 किलोमीटर |
जयपुर- भीलवाड़ा | 193 किलोमीटर |
बीकानेर कोटपूतली | 295 किलोमीटर |
ब्यावर भरतपुर | 342 किलोमीटर |
जालोर झालावाड | 402 किलोमीटर |
अजमेर बांसवाड़ा | 358 किलोमीटर |
जयपुर फलौदी | 345 किलोमीटर |
श्रीगंगानगर कोटपूतली | 290 किलोमीटर |
जयपुर-जोधपुर-पचपदरा एक्सप्रेस-वे की डीपीआर एनएचएआई बनाएगी
प्रस्तावित आठ राजमार्गों का डीपीआर राज्य सरकार बनाएगी। वहीं, एनएचएआई को 9वें एक्सप्रेस वे (जयपुर-जोधपुर-पचपदरा) की डीपीआर की जिम्मेदारी दी गई है। यह चार लेन का एक्सप्रेस-वे करीब साढ़े तीन सौ किमी लंबा होगा। इस राजमार्ग से दिल्ली-मुम्बई राजमार्ग और अमृतसर-जामनगर राजमार्ग को जोड़ने की योजना है।