राजस्थान में बनेगा 64 किलोमीटर लंबा गजब रेलवे ट्रैक, ऐसे मिलेगा फायदा
Rajsthan News : देश का पहला समर्पित परीक्षण ट्रैक जोधपुर के सांभर स्टेशन के पास बनाया जा रहा है। 64 किलोमीटर लंबे इस समर्पित परीक्षण ट्रैक को बनाने में 820 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
Indian Railway : देश का पहला समर्पित परीक्षण ट्रैक जोधपुर के सांभर स्टेशन के पास बनाया जा रहा है। 64 किलोमीटर लंबे इस समर्पित परीक्षण ट्रैक को बनाने में 820 करोड़ रुपए की लागत आएगी। दो फेस में बनाए जा रहे इस ट्रैक के बारे में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशी किरण ने बताया कि इसका निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस रूट पर तेज गति वाली रोलिंग स्टॉक को 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से परीक्षण किया जाएगा। दिसंबर 2025 तक पूरा होने वाला यह ट्रैक 820 करोड़ की लागत से दो फेज में बनाया जाएगा। 64 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक का करीबन 27 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जा चुका है।
20 किलोमीटर बनकर तैयार
भारत में आने वाले वक्त में वंदे भारत से लेकर बुलेट ट्रेन का दौर आने वाला है। इन हाई स्पीड ट्रेनों के लिए खास से ट्रैक भी होना जरूरी है. किसी को देखते हुए सरकार ने लगातार हाईटेक रेलवे ट्रैक का निर्माण कर रही है. दिन में ट्रेनों को स्पीड के हिसाब से परखा जा सके. राजस्थान में पूरे देश का इकलौता हाई स्पीड ट्रेक मनाया जा रहा है. इस 64 की किलोमीटर लंबी रेलवे ट्रैक के 20 किलोमीटर के पहले फेज का काम पूरा हो चुका है. इस साल के अंत तक इस रेलवे ट्रैक को पूरा होने का दावा किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे का तो यह मानना है कि यहां देश की ट्रेन नहीं बल्कि दूसरे देश भी अपनी रेलों का टेस्ट कर सकेंगे.
बनेंगे कितने पुल
टेस्ट के लिए 34 छोटे ब्रिज बनाए जाएंगे, जिनमें से 24 का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार ट्रैक पर बनने वाले आठ रेलवे अंडर ब्रिज में से तीन का काम पूरा किया जा चुका है। अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर 200 किलोमीटर के रफ्तार का किया जाएगा परीक्षण। हाय एक्सल लोड वैगन के ट्रायल के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रैक में 23 किलोमीटर लंबी मुख्य लाइन बनाई जाएगी जिसमें एक हाई स्पीड 13 किलोमीटर लंबा लूप होगा। इसके साथ-साथ नया में 3 किलोमीटर का एक क्विक टेस्टिंग लूप भी बनाया गया है।