home page

राजस्थान में बिछेगी दिलचस्प 64 किमी लंबी नई रेल लाइन, ना होगी टिकट बुकिंग, ना सफर कर पाएंगे यात्री

इन स्टेशनों के निर्माण में 820 करोड़ की लागत आएगी। इन स्टेशनों से 220 किलोमीटर की रफ्तार वाली ट्रेनें गुजरेगी. लेकिन यात्रियों को सफर करने का मौका नहीं मिलेगा।
 | 
राजस्थान में बिछेगी दिलचस्प 64 किमी लंबी नई रेल लाइन, ना होगी टिकट बुकिंग, ना सफर कर पाएंगे यात्री
राजस्थान के जोधपुर संभाग में चार नए रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी तेजी पकड़ चुकी है। गुढ़ा, ठठाना, मीठड़ी के बीच चार नए रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रहा है। इन स्टेशनों के निर्माण में 820 करोड़ की लागत आएगी। इन स्टेशनों से 220 किलोमीटर की रफ्तार वाली ट्रेनें गुजरेगी. लेकिन यात्रियों को सफर करने का मौका नहीं मिलेगा। इन ट्रेनों के लिए इन स्टेशनों से टिकट बुक भी नहीं होगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीआरपीओ कैप्टन शशी किरण ने बताया कि जोधपुर रेल मंडल के सांभर में इस डेडीकेटेड टेस्ट ट्रैक में 27 किलोमीटर तक का टेस्टिंग ट्रैक बनाया जा रहा है, जो साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को दो फेज में तैयार किया जाएगा। इस टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण में सात बड़े पुल, 139 छोटे पुल और चार स्टेशन बनाए जाएंगे जो गुढ़ा, जबड़ी नगर, नावा और मीठड़ी में बनेंगे। 820 करोड़ की लागत से बनाई जा रहे इन चार स्टेशनों को खास तरीके से बनाया जाएगा। 

इस वजह से नहीं मिलेगी ट्रेन 

इस ट्रैक पर चार स्टेशनों को 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों में रोलिंग स्टॉक के परीक्षण के लिए बनाया जा रहा है। इस ट्रैक पर 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ट्रेनों का परीक्षण किया जाएगा। यह ट्रैक 64 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा। से दो चरणों में दिसंबर 2025 तक तैयार कर लिया जाएगा। 

इस ट्रैक से मिलने वाले फायदे 

कैप्टन शशीकरण ने बताया कि इस ट्रैक पर दुनिया पर में निर्मित रोलिंग स्टॉक के परीक्षण की सुविधा दी जाएगी। ऐसे में रेलवे को तकनीकी प्रौद्योगिकी में तेजी से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह रोलिंग स्टॉक की वास्तविक क्षमता के उपयोग और आगे ले जाने में सहायता करेगा।

Latest News

Featured

You May Like