home page

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, एक बाइक के 62 ट्रैफिक चालान

UP Lucknow News : ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में नियमों का उल्लंघन करने वालों के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इससे कई वाहनों के दस से अधिक चालान कट गए हैं। आपको बता दें कि डालीगंज में रहने वाले इरादतनगर निवासी इमरान की बाइक को छह सौ दो बार चालान लगाया गया है। इमरान 1.23 लाख रुपये का जुर्माना भुगतान कर चुका है।

 | 
Violation of traffic rules proved costly, 62 traffic challans for one bike

UP Lucknow News : वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करते समय गंभीर नहीं होते। जनवरी से नवंबर तक, 496 चालकों ने 10 बार से अधिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। ये आंकड़े आईटीएमएस ने साझा किए हैं। डालीगंज के इरादतनगर निवासी इमरान की बाइक को छह सौ दो बार चालान लगाया गया था। इमरान 1.23 लाख रुपये का जुर्माना भुगतान कर चुका है।

ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट बताती है कि बाइक, ई रिक्शा, बस, भार वाहन, कैब, निजी कार समेत अन्य वाहनों के चालक लगातार यातायात नियम तोड़ रहे हैं। कई तो ऐसे हैं, जो यातायात नियमों की कतई परवाह नहीं करते। इसमें तेज रफ्तार, ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने, रेड लाइट क्रॉस करने, स्टॉप लाइन पर पहुंचकर वाहन रोकने, हेलमेट नहीं पहनने, उल्टी दिशा में वाहन चलाने, बाइक पर तीन सवारी बैठाने के मामले शामिल हैं। आंकड़े बताते हैं कि बाइक सवारों के अलावा सबसे ज्यादा मनमानी तीन पहिया वाहन चालकों ने की है। मेरा इतनी बार चालान हो गया! इमरान से जब चालान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हैरानी जताई। उन्होंने कहा, मुझे तो पता ही नहीं चला कि इतनी बार चालान हुआ है।

इनके 10-10 बार चालान-

माल ढोने वाले एक वाहन का 10 बार चालान किया गया, जिस पर सबसे ज्यादा 2.13 लाख रुपये जुर्माना है। प्रिज्म जॉनसंस लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत इस वाहन का पता देवा रोड दर्ज है। इसी कंपनी के नाम दर्ज एक अन्य वाहन का भी 10 बार चालान किया गया है, जिस पर 1.24 लाख जुर्माना हुआ है।

सख्ती की तैयारी- 

वाहनों पर हुए जुर्माने की कुल राशि करोड़ों रुपये बताई जा रही है। यातायात नियम तोड़ने वालों में निजी वाहनों की संख्या भी अधिक है। पर, वाहन चालक नोटिस मिलने के बाद भी जुर्माना नहीं भर रहे हैं और लगातार नियमों को तोड़ रहे हैं। इस सबको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस अब सख्ती की तैयारी कर रही है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां तक बनेगा 16 किमी का नया एक्सप्रेसवे, बिछेगी रेलवे लाइन, लॉजिस्टिक वेयरहाऊसिंग, कार्गो के लिए फायदा

 

Latest News

Featured

You May Like