home page

जोधपुर जिले के इन इलाकों में बनाई जाएगी 61 सड़कें, 15 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Jodhpur News : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता हटते ही सड़कों का होगा कायाकल्प. राजस्थान के जोधपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को किया जाएगा चकाचक।
 | 
जोधपुर जिले के इन इलाकों में बनाई जाएगी 61 सड़कें, 15 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Saral Kisan, Jodhpur News : राजस्थान में लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता हटते ही सड़कों का होगा कायाकल्प. राजस्थान के जोधपुर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को किया जाएगा चकाचक। राजस्थान के जोधपुर जिले की टूटी हुई सड़कों की स्थिति अब लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता हटने के बाद सुधरेगी। सड़कों को चमकाने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से 5 करोड़ की राशि प्रत्येक विधानसभा को स्वीकृत कर दी गयी है. अब लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता यह हटते ही कार्य प्रणाली शुरू कर दी जाएगी।

चुन ली गई सड़कें 

राजस्थान के पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से तीनों विधानसभा के हिसाब से सड़कों का चयन कर लिया गया है। विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी कर चूका है। राजस्थान सरकार की ओर से इस बार बेहद छोटे-छोटे पेचवर्क को भी शामिल किया गया है। इस बार लंबी और बड़ी सड़कें नहीं दी गई है। कई छोटी-छोटी व छोटे पेचवर्क दिए हैं। इनमें 0.3 मी, 0.7 मी, 0.6 मी के टुकड़े शामिल हैं।

विभाग की तरफ से चयनित की गई कुल 61 सड़कों और छोटे-छोटे पेचवर्क में सबसे ज्यादा शहर विधानसभा में चिहिन्त किए गए है। शहर विधानसभा में 6.79 किमी.में 32 सड़कों पर 5.01 करोड़ खर्च होंगे। सूरसागर में 12.4 किमी. में 22 सड़कें बनेंगी। 4.93 करोड़ खर्च होंगे तथा सरदारपुरा में 6.15 किमी. में 7 सड़कें, 5 करोड़ खर्च होंगे।

Latest News

Featured

You May Like