home page

UP में यहां बिछेगी 61 किलोमीटर की नई रेल लाइन, डीपीआर पर काम हुआ शुरू

UP News : उत्तर प्रदेश के इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 61 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक बिछाकर दिल्ली हावड़ा और दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से कनेक्ट किया जाएगा. इसको लेकर अब प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस प्रोजेक्ट के भिन्न-भिन्न पहलुओं पर यमुना अथॉरिटी और रेल मंत्रालय की तरफ से चर्चा की गई है। 

 | 
UP में यहां बिछेगी 61 किलोमीटर की नई रेल लाइन, डीपीआर पर काम हुआ शुरू

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब दिल्ली हावड़ा और दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से कनेक्ट होगा। हरियाणा के पलवल के पास रुंधी स्टेशन से एयरपोर्ट होते हुए चोला स्टेशन तक 61 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। बता दे की एयरपोर्ट ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन केंद्र तक भूमिगत कनेक्टिविटी मुहिया करवाई जाएगी. वंदे भारत और तेजस जैसी हाई स्पीड से चलने वाली ट्रेन एयरपोर्ट के लिए चलाने की तैयारीहो रही है. इस रेलवे ट्रैक के लिए संशोधित डीपीआर पर रेलवे मंत्रालय की तरफ से कार्य किया जा रहा है.

कई योजनाओं पर हुई चर्चा

इस रेलवे ट्रैक को लेकर बीते मंगलवार को एयरपोर्ट साइट पर रेल मंत्रालय के अधिकारियों और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक हुई. इस बैठक के दौरान 61 किलोमीटर लंबे बिछने वाले रेलवे ट्रैक को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई है. रेलवे मंत्रालय की तरफ से प्रस्तावित रेल मार्ग को लेकर कई प्रस्ताव रखे गए हैं. रेलवे लाइन के आसपास विकसित की जाने वाली योजनाओं के विकास के लिए भी इस बैठक में चर्चा हुई है.

हर तरह का सर्वे किया जाएगा

ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अन्य मार्गों को भी रेल मार्ग से कनेक्ट करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई है. इस रेल मार्ग पर एयरपोर्ट के जीडीएस में भूमिगत कनेक्टिविटी होनी है. जानकारी के लिए बता दे की नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली हावड़ा और मुंबई से कनेक्ट करने की यह योजना 1 साल पहले बनाई गई थी. रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। परियोजना को शुरू करने से पहले हर तरह का सर्वे किया जाएगा। रेलमार्ग में बदलाव करने पर भी काम होगा। रेल मंत्रालय परियोजना का संशोधित डीपीआर बनाएगा।

कई राज्यों की कनेक्टिविटी होगी बेहतर 

रेलमार्ग हरियाणा में रुंधी स्टेशन से शुरू होकर यमुना को पार कर उत्तर प्रदेश में पहुंचेगा। यह गौतमबुद्ध एयरपोर्ट से बुलंदशहर के चोला स्टेशन पर समाप्त होगा। ट्रैक बनने के बाद रुंधी स्टेशन एयरपोर्ट से 19.20 किलोमीटर और चोला स्टेशन से 18.6 किलोमीटर दूर रहेगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और अन्य राज्यों के कई जिलों और शहरों से एयरपोर्ट पहुंचना इस कनेक्टिविटी से आसान हो जाएगा।
 

Latest News

Featured

You May Like